Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, बेरहमी से पीटा गया, 5 आरोपी हिरासत में

By
On:

छत्तीसगढ़ में एक लड़के की पिटाई का मामला सामने आया है. यहां एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर पहुंचा था, लेकिन उसकी सरेआम पिटाई की गई. लड़के की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो के वारयल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई. इस मामले में पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

मामला छत्तीसगढ के सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र के बड़े रेवली गांव है. जिस लड़के की पिटाई की गई, उसका नाम राहुल अंचल है और उसकी उम्र 21 साल है. लड़के को कथित तौर पर लड़की के परिवार वालों ने नग्न करके पीटा. लड़का और लड़की रिलेशनशिप में थे. पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को बताया कि ये घटना 8 अप्रैल की है. राहुल अंचल की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है.

सड़क पर की गई लड़के की पिटाई

पुलिस के अनुसार, डबरा का रहवासी राहूल अंचल जो अनुसूचित जाति सतनामी समुदाय का है वो अन्य पिछड़ा वर्ग की एक 16 साल की नाबालिग लड़की से मिलने उसके घर गया था. लड़की के परिवार वाले लड़के को देखकर भड़क गए. इसके बाद उन्होंने लड़के को नग्न करके रस्सी से बांध दिया. फिर चपल्लों, केबलों और पाइपों से उसे पीटा. 9 अप्रैल को नग्न करके फिर उसे सड़क पर सरेआम पीटा गया.

लड़का अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने बताया कि राहुल अंचल को रायगड़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल एक पेड़ के नीचे बने चबूतरे पर बैठा है, जहां एक व्यक्ति उसकी पिटाई कर रहा है. एक अन्य वीडियो में राहुल कह रहा है कि लड़की के माता-पिता ने उसे कमरे में पकड़कर दूसरों को बुलाकर रात भर उसकी पिटाई की.

इन धाराओं में पुलिस ने किया मामला दर्ज

सक्ती जिले की एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वत: मामले का संज्ञान लिया और जिस समुदाय का लड़का है उसके प्रमुख लोगों को बुलाकर एफआईआर दर्ज कराई. पांच लोग हिरासत में हैं. मामले में आगे की जांच चल रही है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News