Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बुलंदशहर में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

By
On:

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के थाना औरंगाबाद क्षेत्र के गांव दौलताबाद में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान संजय के रूप में हुई है, जिसे संदिग्धों ने मामूली टोकने पर गोली मार दी।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, संजय अपने दोस्त जितेंद्र के साथ देर रात अपने घर लौट रहा था। रास्ते में उन्हें दो संदिग्ध युवक घूमते नजर आए। संजय ने जब उन्हें टोका, तो एक संदिग्ध ने अचानक पिस्टल निकालकर संजय पर गोली चला दी। गोली संजय को लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और .315 बोर का एक खोखा कारतूस बरामद किया है। संजय के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि संजय की पत्नी और बच्चे गाजियाबाद में रहते हैं, जबकि वह खुद अपनी मां के साथ दौलताबाद गांव में रह रहा था। इस घटना ने परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने मामले के खुलासे के लिए चार अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है। एसएसपी ने कहा, "हमें सूचना मिली है कि एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है। घटना की जांच चल रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News