खेत में दवा का छिड़काव कर रहा युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आया,हुई मौत
मुलताई
प्रभातपट्टन ब्लाक के ग्राम
बिरुलबाजार में खेत में कार्य कर रहे युवक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। मंगलवार को दोपहर में ग्राम बिरुलबाजार निवासी शुभम पिता सखाराम बनकर 24 साल अपने साथी उमेश,प्रदीप,गोलू के साथ किसान रामराव दौड़के के खेत में लगी गोभी की फसल पर दवाई का छिड़काव कर रहा था। इस दौरान अचानक मौसम में आए परिवर्तन के चलते आसमान में बिजली की गड़गड़ाहट होने लगी। अचानक आकाशीय बिजली खेत में गिरी और शुभम,उमेश,प्रदीप आकाशीय बिजली की चपेट में आकर खेत में गिर गए। कुछ देर बाद उमेश और प्रदीप उठकर खड़े हो गए। लेकिन शुभम खड़ा नहीं हुआ तो उमेश और प्रदीप ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर परिजन खेत में पहुंचे और शुभम को उपचार के लिए नगर सरकारी अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर ने शुभम को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शुभम के शव का पोस्ट मार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया है।