खबरवाणी
रेत के डंपर पर चढ़े युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत
मुलताई। थाना क्षेत्र के ग्राम नांदकुड़ी में गुरुवार की दोपहर रेत के डंपर पर चढ़े एक युवक की हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। बताया जाता है मुलताई निवासी रोहित साहू (20) वर्ष गुरुवार को रेत के डंपर के साथ ग्राम नांदकुड़ी रेत खाली करने गया हुआ था। जो कि ग्राम में रेत खाली रहे थे, मृतक रोहित साहू डंपर पर चढ़ा हुआ था। इस दौरान रेत खाली करने डंपर का बॉक्स ऊपर उठा तो ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन कि चपेट में आने से रोहित को बिजली करंट लग गया और वह बुरी तरह झूलस गया, जिससे रोहित कि मौके पर ही मौत हो गई।घटना कि जानकारी मिलते ही ग्राम में भीड़ जमा हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पंचनामा बनाकर पीएम के लिए शव नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया है। पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।





