Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

महंगाई की इस दुनिया में महिला ने जुगाड़ से बना दी साइकिल से वाशिंग मशीन, वीडियो हुआ वायरल

By
On:

महंगाई की इस दुनिया में महिला ने जुगाड़ से बना दी साइकिल से वाशिंग मशीन, वीडियो हुआ वायरल, आजकल महंगाई के दौर में हर कोई पैसे बचाने के लिए जुगाड़ खोज रहा है. ऐसे में एक महिला ऐसी जुगाड़ लेकर आई हैं, जिसकी वजह से वो घर बैठे ही कपड़े धो पा रही हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं ऐसी महिला की जिसने साइकिल से ही वाशिंग मशीन बना डाली है. ये वाशिंग मशीन बिल्कुल किसी कंपनी की बनाई हुई तो नहीं है, लेकिन काम तो उसी का करती है. आइए जानते हैं आखिर ये जुगाड़ है कैसा.

ये भी पढ़े- परीक्षा में पूछा सवाल- क्रिया किसे कहते है? छात्र का जवाब देख नहीं रोक पाओगे अपनी हंसी

कैसे बनाई साइकिल से वाशिंग मशीन?

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ने साइकिल को उल्टा खड़ा कर दिया है. साइकिल के पिछले चक्कर को एक लोहे के टब में फिट कर दिया गया है. इस टब में महिला कपड़े और पानी भर देती हैं. फिर वो साइकिल की पैडल चलाना शुरू कर देती हैं. जैसे ही पैडल घूमती है, वैसे ही टब में रखा लोहे का कांटा घूमने लगता है. ये कांटा कपड़ों को घुमाता है और इस तरह से कपड़े साफ हो जाते हैं.

देखा जाए तो ये बिल्कुल एक देसी वाशिंग मशीन की तरह काम करती है.

महंगाई की इस दुनिया में महिला ने जुगाड़ से बना दी साइकिल से वाशिंग मशीन, वीडियो हुआ वायरल

इस जुगाड़ू वाशिंग मशीन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला को साइकिल चलाते हुए देखा जा सकता है. साइकिल की पैडल घूमने के साथ ही टब में रखे कपड़े भी घूमते रहते हैं और साफ हो जाते हैं. लोग महिला के इस जुगाड़ की खूब तारीफ कर रहे हैं. वीडियो को 6 दिन पहले इंस्टाग्राम पर indra_pankaj नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था. वीडियो को अब तक 15 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

देखे वीडियो-

ये भी पढ़े- चलती ट्रेन में खिड़की से हाथ डालकर मोबाइल उड़ाकर ले गया चोर! कैमरे में कैद हुआ वीडियो

लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं

ये वीडियो महिला की क्रिएटिविटी और जुगाड़ को दर्शाता है. ये हमें ये सीख देता है कि थोड़ी सी समझदारी और मेहनत से हम मुश्किल कामों को भी आसान बना सकते हैं. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा, “सुपर से भी बढ़िया.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “टैलेंट की कोई कमी नहीं है.” एक तीसरे यूजर ने लिखा, “ये टेक्नोलॉजी भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए.” वहीं चौथे ने लिखा, “बढ़िया वाशिंग मशीन है.” इस तरह कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News