पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में जिले में अपराधियों की धरपकड़ एवं अवैध हथियारों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे सतत अभियान के अंतर्गत थाना आमला पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
1. दिनांक 15 जुलाई 2025 को थाना आमला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति निमझिरी तिराहा के पास हसलपुर में किसी गंभीर आपराधिक वारदात की योजना बनाकर मौजूद है। सूचना की त्वरित पुष्टि करते हुए आमला पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर मौके से शातिर अपराधी पिंटू खातरकर पिता रामदयाल खातरकर उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम ताईखेड़ा, थाना मुलताई को हिरासत में लिया।
2. आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक 315 बोर का अवैध देशी कट्टा बरामद किया गया। मौके पर ही आरोपी के विरुद्ध थाना आमला में अपराध क्रमांक 477/25, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
3. प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी के विरुद्ध थाना मुलताई में भी पूर्व से आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं। आरोपी के आपराधिक इतिहास की विस्तृत जानकारी एकत्र की जा रही है एवं उसके नेटवर्क का भी विश्लेषण किया जा रहा है।
4. यह कार्यवाही आमला पुलिस की सजगता एवं त्वरित कार्रवाई का परिणाम है, जिससे एक संभावित गंभीर अपराध को समय रहते टाल दिया गया।
जिला पुलिस का यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
—
जारीकर्ता
PRO
पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बैतूल