Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बिना लाइटर बिना माचिस के सिगरेट जलाने का अनोखा तरीका, वीडियो देख आप भी रह जाओगे दंग

By
On:

बिना लाइटर बिना माचिस के सिगरेट जलाने का अनोखा तरीका, वीडियो देख आप भी रह जाओगे दंग, आज तक आपने सिगरेट जलाने के कई तरीके देखे होंगे. कोई लाइटर (lighter) इस्तेमाल करता है तो कोई माचिस (matchis). लेकिन वायरल हो रहे वीडियो में शख्स का तरीका बिलकुल हटके है.

ये भी पढ़े- दिल को छू लेने वाला वीडियो! कलाकार ने अजनबियों के स्केच बनाकर उन्हें दिया सरप्राइज

दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो किसी भी तरह के डर से बेफिक्र रहते हैं. ये लोग जिंदगी को अपने तरीके से जीते हैं और खतरनाक स्टंट (stunt) करने से पीछे नहीं हटते. कोई बाइक पर स्टंट करता है तो कोई कार पर. लेकिन सोशल मीडिया पर अब एक अलग ही तरह का स्टंट देखने को मिला. जिस तरह से इस शख्स ने सिगरेट जलाई है वो किसी स्टंट से कम नहीं. आखिर उसने ऐसा क्या किया कि वीडियो वायरल हो गया, ये जानने के लिए आपको ये पूरी खबर पढ़नी होगी.

उंगली से जलाई सिगरेट!

आज तक आपने सिगरेट पीने वाले कई लोगों को देखा होगा. आपने उन्हें सिगरेट जलाते हुए भी देखा होगा. तो वो इसे कैसे जलाते हैं? कोई लाइटर से जलाता है तो कोई माचिस से. कभी-कभी कुछ लोग इसे चूल्हे से भी जला लेते हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी को सिगरेट को अपनी उंगली से जलाते हुए देखा है?

न लाइटर न माचिस! कभी नहीं देखा होगा सिगरेट जलाने का ऐसा यूनिक तरीका, वीडियो देख आप भी रह जाओगे दंग

ये भी पढ़े- MP News: CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान! अब मध्य प्रदेश में 24 घंटे खुले रहेंगे मॉल और रेस्टोरेंट

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स पहले अपनी उंगली को बाइक की टंकी में लगाकर पेट्रोल निकालता है. इसके बाद वो अपनी उंगली को उस जगह पर ले जाता है जहां से स्पार्क निकलता है और उसका साथी बाइक स्टार्ट कर देता है. निकलने वाला स्पार्क उसकी उंगली में आग लगा देता है और फिर वही आग वो अपनी सिगरेट जलाने के लिए इस्तेमाल कर लेता है.

खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 92 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इसे इंस्टाग्राम पर memetastic.me_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा – “भाई ये तो हैकर है.” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा – “यही कारण है कि महिलाएं ज्यादा जीती हैं.” तीसरे यूजर ने लिखा – “लड़कों की जिंदगी का एक सामान्य दिन.” वहीं, एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया – “इसे तो फायर बॉय ही बोलूंगा.”

(Disclaimer: सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. साथ ही इस तरह के स्टंट करने से बचें, ये खतरनाक हो सकते हैं.)

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News