Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखे पराठे वाला! जो हवे में उछाल-उछालकर बनाता है पराठे, देखे वीडियो

By
On:

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखे पराठे वाला! जो हवे में उछाल-उछालकर बनाता है पराठे, देखे वीडियो, आजकल सोशल मीडिया पर खाने के सामान बेचने वाले अनोखे अंदाज में खाना बनाते हुए वायरल हो रहे हैं. डोली चायवाली के फेमस होने के बाद से खाने के स्टॉल मालिकों का ऐसा सैलाब आ गया है जो अपने अनोखे स्टाइल से लोगों को चौंका देते हैं. ऐसे ही एक पराठा विक्रेता का वीडियो अमेरिकी अभिनेता विल स्मिथ ने शेयर किया है, जो अब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़े- अब हर दिन होगा नया ठिकाना! शख्स ने जुगाड़ से बना दिया चलता-फिरता घर, वीडियो देख रह जाओगे हैरान

कमाल का है लक्ष्य

विल स्मिथ ने ये वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में फ्लाइंग पराठा नाम का एक फूड स्टॉल दिख रहा है, जहां बेहद ही अनोखे तरीके से पराठे बनाए जा रहे हैं. एक व्यक्ति कई मीटर की दूरी पर पराठे बेल रहा है और उन्हें पकाने के लिए तवा दूर रखा हुआ है. कई मीटर की दूरी पर एक अन्य व्यक्ति एक बड़े से तवे पर एक साथ कई पराठे सेंक रहा है. कमाल की बात ये है कि पराठे बेलने वाला व्यक्ति उन्हें इस तरह हवा में उछालता है कि वो सीधे तवे पर जाकर गिरते हैं.

ये भी पढ़े- यात्रियों से भरी बस में खिड़की तोड़कर घुस आया हिरन! जिसे देखकर थम जाएंगी आपकी सांसें

भारत एमच्योर्स के लिए नहीं

वीडियो को कैप्शन देते हुए विल स्मिथ ने लिखा, “अंदाजा लगाइए ये आदमी रिंग टॉस में कितना नुकसान पहुंचा सकता है.” वीडियो को 15 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 4 लाख 35 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किए हैं, जिनमें कई सिलेब्रिटीज भी शामिल हैं. मशहूर तंजानियाई कलाकार किली पॉल ने वीडियो पर कमेंट किया और लिखा, “माई इंडिया इज नॉट फॉर बिगिनर्स (मेरा भारत शुरुआती लोगों के लिए नहीं है).” अमेरिकी गायक करण एशली ने लिखा, “उन पूरी पराठों को इतने सही गोले में बेलना… कमाल का हुनर है.” एक यूजर ने लिखा, “ये लोग टेबल को साथ में क्यों नहीं लगा लेते.” कई लोगों ने हाइजीन का मुद्दा उठाया और लिखा कि “हवा में इतनी दूर का सफर तय करते हुए तो इसमें कई वायरस और बैक्टीरिया आ गए होंगे.”

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखे पराठे वाला! जो हवे में उछाल-उछालकर बनाता है पराठे, देखे वीडियो”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News