इंटरनेट पर वायरल हुआ अनोखे गोलगप्पे वाला, अलग-अलग आवाज में बेचता नजर आया गुपचुप, आजकल टैलेंट की कोई कमी नहीं है. हर गली, हर मोहल्ले में कोई ना कोई शख्स होता है जिसके अंदर कोई खास हुनर छिपा होता है. पहले ऐसे टैलेंटेड लोगों को पहचान मिलना काफी मुश्किल था क्योंकि तब इतने सारे प्लेटफॉर्म नहीं थे. लेकिन जब से सोशल मीडिया आया है, इसने प्लेटफॉर्म की कमी को दूर कर दिया है.
ये भी पढ़े- किफायती दाम में दमदार प्रदर्शन और बेहतरीन माइलेज के साथ पेश है Hero की स्पोर्ट्स बाइक, कीमत इतनी सी…
अब आपको बस अपने टैलेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करना है, उसके बाद सारा काम इंटरनेट यूजर्स कर देंगे. अगर किसी में वाकई में टैलेंट है तो उसे वायरल होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता. इस समय सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक टैलेंटेड शख्स का वीडियो धूम मचा रहा है.
गजब का टैलेंट है इस गोलगप्पा वाले का!
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक गोलगप्पा वाले का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वायरल होने की वजह क्या है? तो हम आपको बता दें कि ये शख्स अलग-अलग आवाजों की नकल करके गोलगप्पा बेचता है. कभी वो शाहरुख खान की तो कभी सनी देओल की आवाज में नकल करता है, जिसे दूर से सुनने में लगेगा कि कोई एक्टर गोलगप्पा बेच रहा है.
दरअसल, ओगी एंड द कॉकरोचेश नाम का एक कार्टून है जिसमें इन कलाकारों की आवाज में बात करते हुए कैरेक्टर दिखते हैं. गोलगप्पा वाला उन्हीं कैरेक्टर्स की आवाज निकालते हुए लोगों को गोलगप्पा बेचता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़े- Airtel का ₹1799 रूपये वाला धांसू प्लान! 365 दिन की वैलिडिटी के साथ Unlimited कॉल और डाटा
जमकर हो रही है वीडियो की तारीफ
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर jitender_dubbing_artist07 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 69 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो देखने के बाद लोगों ने शख्स की काफी तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा – इस भाई में तो चाय वाले भाई से भी ज्यादा टैलेंट है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा – ये तो कलाकार है. तीसरे यूजर ने लिखा – कोई इस बंदे को वीओ इंडस्ट्री में ले जाओ, गोलगप्पा बेचने में उसका टैलेंट बर्बाद हो रहा है. एक अन्य यूजर ने लिखा – कमाल का टैलेंट है इस बंदे में!
4 thoughts on “इंटरनेट पर वायरल हुआ अनोखे गोलगप्पे वाला, अलग-अलग आवाज में बेचता नजर आया गुपचुप”
Comments are closed.