सोशल मीडिया मनोरंजन का खजाना है, ये बात तो हम सभी जानते हैं. यहां सुबह से शाम तक तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. डांस से लेकर लड़ाई तक, एक्टिंग से लेकर सिंगिंग तक हर तरह के वीडियो छाए रहते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, टैलेंट दिखाने वाले, कुछ अजीब हरकतें करने वाले या रील्स बनाने वाले लोगों के वीडियो भी खूब वायरल होते हैं.
ये भी पढ़े- खतरनाक स्टंट! बाइक सवार ने लड़के के सिर पर चढ़ाया वाहन, वीडियो देख खड़े हो जायेगे आपके रोंगटे
आजकल एक ऐसा ही डांस वीडियो धूम मचा रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे और सोचने लगेंगे कि आखिर इतनी जोरदार डांस करती भी कौन है!
वीडियो हुआ वायरल डांस की वजह से
ये होता है असली एनर्जी ड्रिंक का कमाल 😂😂#Viralvideo pic.twitter.com/JzZ3J8lkgt
— Prafull Choure (@ChourePrafull) June 17, 2024
आपने अब तक कई सारे डांस वीडियो देखे होंगे, जिनमें कोई लड़का या लड़की शानदार डांस करता हुआ नजर आता होगा. फिल्मों के अलावा भी कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें कमाल का डांस करते हुए लोग देखने को मिलते हैं. लेकिन कभी-कभी अच्छा डांस न होकर अजीबोगरीब डांस की वजह से भी वीडियो वायरल हो जाते हैं.
कुछ ऐसा ही एक वीडियो आजकल लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस वायरल वीडियो में एक लड़की नाचते हुए ऊपर-नीचे कूद रही है. उसकी एनर्जी देखकर आप दंग रह जायेंगे.
ये वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर @ChourePrafull नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “ये है असली एनर्जी ड्रिंक का जादू.” खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 42 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो देखने के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने लिखा – ये तो बहुत ही एनर्जेटिक डांस है. वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट किया – ये कौन सी ड्रिंक है? तीसरे यूजर ने लिखा – अरे बाबा रुक जाओ! इसके अलावा, एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया – ये तो कुंग फू डांस है!
2 thoughts on “सोशल मीडिया पर छाया अनोखा डांस! भरपूर एनर्जी के साथ उछल-उछलकर डांस करते नजर आई महिला”
Comments are closed.