Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 3 आंख और 3 सींग वाला अनोखा बैल! वीडियो देख दंग रह जाओगे

By
On:

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 3 आंख और 3 सींग वाला अनोखा बैल! वीडियो देख दंग रह जाओगे, सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। इस वीडियो में एक ‘नंदी महाराज’ दिखाई दे रहे हैं, जिनकी 3 आंखें और 3 सींग हैं! लेकिन जरा ध्यान से देखने पर पता चलता है कि ये वीडियो असल में फर्जी है।

ये भी पढ़े- बिना किसी मेहनत के प्यार से कबूतर पकड़ने के लिए युवक ने लगाया स्मार्ट जुगाड़, देखे वीडियो

आपने कभी ऐसा जानवर देखा है जिसकी 3 आंखें हों? सिर्फ इतना ही नहीं, उसके 3 सींग भी हों? जी हां, आपने शायद ऐसा नहीं देखा होगा, लेकिन इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बैल खड़ा हुआ दिख रहा है। उसकी 3 सींग हैं और 3 आंखें (Bull with 3 Eyes) भी साफ नजर आ रही हैं। इस ‘नंदी’ की गर्दन में घंटी भी बंधी हुई है। इसे देखने वाला हर कोई यही सोच रहा है कि क्या ये सचमुच हो सकता है?

सोशल मीडिया पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। ज्यादातर लोग इसे भगवान शिव के नंदी के रूप में मान रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस वीडियो को फर्जी बता रहे हैं। ऐसे में जब हमने इस वीडियो को गौर से देखा तो पाया कि ये वाकई में एडिटेड है। यानी इसका सच से कोई लेना-देना नहीं है।

3 आंख और 3 सींग वाला अनोखा बैल!

वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि बैल सड़क के बीचोंबीच खड़ा है। उसकी गर्दन में घंटी बंधी हुई है। 2 सामान्य सींगों के अलावा एक तीसरा सींग भी दिख रहा है। लेकिन जैसे ही आंखों को देखा जाता है, सच सामने आ जाता है।

दरअसल, इस बैल की तीसरी आंख बाकी 2 आंखों से बिल्कुल अलग है। गौर से देखने पर पता चलता है कि वो आंख किसी सफेद गाय या बैल की आंखों जैसी दिखती है। ऐसे में किसी ने बहुत ही चालाकी से इसे दोनों आंखों के बीच में सेट कर दिया है। ऐसे में पहली नज़र में ऐसा लगता है कि वाकई में इस बैल की तीन आंखें हैं। लेकिन थोड़ी देर देखने के बाद सच अपने आप खुलकर सामने आ जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं, जमीन पर पैर भी नजर नहीं आ रहे हैं। ये बैल सड़क पर इधर-उधर हिलता हुआ दिख रहा है, जबकि सड़क बिल्कुल स्थिर नजर आ रही है।

ये भी पढ़े- एक साथ 5 रोटियां बनाने के लिए महिला ने लगाया अनोखा जुगाड़! वीडियो देख दंग रह जाओगे

यहाँ देखे वीडियो-

ये वीडियो सोशल मीडिया पर @prem_collection__60 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसे अब तक 47 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, 4 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। इस वीडियो पर अब तक 6 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं।

एक यूजर ने लिखा है कि “हे! नंदी महाराज। मेरी तरफ से आप भोलेनाथ को जय श्री राम बोलिएगा।” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है कि “ये वीडियो एडिटिंग करके बनाया गया है।” तीसरे यूजर ने लिखा है कि “मेडिकल साइंस के अनुसार ये म्यूटेशन की वजह से होता है।” चौथे यूजर ने लिखा है कि “एडिटिंग कमाल की है भाई, उसके पैर देखो जो जमीन को छू नहीं रहे हैं। आप लोगों को बेवकूफ बना रहे हो, भगवान को नहीं बना सकते।”

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News