खबरवाणी
बिना मंडी टैक्स चुकाए गुड़ भरकर राजकोट जा रहा ट्रक पकड़ाया
मुलताई। कृषि उपज मंडी की अधिकारियो एवं कर्मचारियों द्वारा बिना मंडी शुल्क जमा किए बिना क्षेत्र से गुड़ भरकर गुजरात के राजकोट जा रहे ट्रक को जप्त मंडी परिसर में खड़ा करवाया है।गौरतलब है की क्षेत्र में बड़ी मात्रा में गुड़ का उत्पादन होता है. जिससे कई ट्रक गुड़ लेकर गुजरात जाते है।रविवार को मंडी सचिव शीला खातरकर को सूचना मिली कि परमंडल की ओर से एक ट्रक गुड़ लेकर आ रहा है।सूचना मिलने पर मंडी सचिव शीला ख़ातरकर के निर्देश पर मंडी उप निरीक्षक चंपा तुमडाम एवं मंडी कर्मचारी सुमित काकड़े परमंडल अंडर ब्रिज के पास पहुंचे एवं गुड़ से भरा एक 14 चक्का ट्रक को रोककर जांच की गई। जांच के दौरान ट्रक चालक से मंडी शुल्क से संबंधित दस्तावेज पूछने पर चालक ने वैध दस्तावेज नहीं होना बताते हुए ट्रक जप्त कर मंडी परिसर में खड़ा करवाया। ट्रक चालक ने बताया वह खरपड़ाखेड़ी से गुड़ भर कर मुलताई से गुजरात के राजकोट ले जाया जा रहा था।मंडी अधिकारियो द्वारा ट्रक का वजन कराकर मंडी टैक्स का 5 गुना अर्थदंड वसूल किया जाएगा।





