Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

रेलवे ट्रैक पर आया ट्रक तभी धड़धड़ाते हुए पहुंची मालगाड़ी, धमाके के साथ सीधी टक्कर

By
On:

उमरिया : जिले के पाली थाना क्षेत्र से एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां रेलवे ट्रैक पर एक अनियंत्रित ट्रक और मालगाड़ी के बीच भिड़ंत हो गई. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन जिस तरह की ये घटना थी, उससे बड़ी जनहानि भी हो सकती थी. दरअसल, यहां एक अनियंत्रित ट्रैक जब पटरियों पर आ पहुंचा तभी एक मालगाड़ी उसे ट्रैक पर आ पहुंची. तभी जोरदार धमाके की आवाज के साथ दोनों में टक्कर हुई.

रेलवे ट्रैक पर कैसे आया ट्रक?

दरअसल, ये घटना उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र की है. यहां कटनी से शहडोल की ओर जा रहा एक ट्रक रोड पर चलते-चलते अचानक अनियंत्रित हो गया और ये हादसा हुआ. हलांकि, दो वजहों से और बड़ा हादसा होने से बच गया. पहला तो यह कि मालगाड़ी की स्पीड बहुत धीमी थी और दूसरा कि ये कोई यात्री ट्रेन नहीं थी.

हालांकि, मालगाड़ी की रफ्तार कम होने के बावजूद ट्रक के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए. घटना नेशनल हाइवे-43 के पास की है.

कंप्रेसर पाइप फटने से ब्रेक हुए फेल?

आखिर ट्रक अनियंत्रित कैसे हुआ? इसे लेकर ड्राइवर नौशाद अहमद ने कहा, '' ट्रक चल रहा था तभी अचानक कंम्प्रेशर पाइप फट गया था, जिससे ब्रेक पूरी तरह से फेल हो गए थे. ट्रक की रफ्तार बढ़ने लगी थी, सामने लोगों की काफी भीड़ थी. ज्यादा जनहानि की संभावना थी, जिसे देखते हुए ट्रक गाड़ी को रेलवे ट्रैक की ओर मोड़ दिया.'' ट्रक ड्राइवर का कहना है कि अगर ट्रक को सीधा ले जाता तो ज्यादा लोग चपेट में आ सकते थे, इसलिए मौके की गंभीरता को देखते हुए ट्रक को रेलवे ट्रैक की ओर मोड़ दिया.

ट्रक को किया गया जब्त, जांच जारी

पाली थाना प्रभारी राजेश चंन्द्र मिश्रा ने कहा, '' तकनीकी खराबी के कारण ट्रक क्रमांक एमपी 54 1176 अनियंत्रित होकर ट्रैक पर आ गया. हलांकि, किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है, ट्रक को जब्त कर लिया गया है और उसकी जांच की जा रही है.'' इस घटना से थोड़ी देर के लिए रेल यातायात भी प्रभावित हुआ लेकिन रेलवे के अधिकारियों ने तुरंत ट्रैफिक बहाल कराया.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News