Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

सहारनपुर में छुट्टी पर आए फौजी की हत्या, शव गांव के बाहर मिला

By
On:

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक फौजी का नाम विक्रांत है, जो कुछ दिन पहले ही छुट्टी मिलने के बाद अपने घर आया था. वह जम्मू-कश्मीर में तैनात था. जानकारी के मुताबिक, जवान विक्रांत देर रात घर से बाहर निकला था और आज सुबह उसका शव गांव के बाहर पड़ा मिला. मृतक के सीने और सिर पर गोली लगी है.

सेना के जवान की हत्या हुई है या कोई और वजह है पुलिस उसकी जांच कर रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची इसके अलावा फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया है. फौजी के शव के ऊपर एक मोबाइल भी पड़ा मिला है जिसको पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

घटना सहारनपुर के रामपुर मनिहारान इलाके के मुंडी खेड़ी गांव की बताई जा रही है. पुलिस मृतक सेना के जवान के परिजनों से भी बातचीत कर रही है. साथ ही गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी पुलिस चेक कर रही है.

हत्या के मामले में था मुख्य गवाह

रात को 8.30 खाना खाकर विक्रांत घर से बाहर निकला. फिर अगले दिन उसकी डेड बॉडी मिली. बताया जा रहा है कि चाचा के लड़के की चार साल पहले चाकुओं से गोदकर हत्या की गई थी, जिसमें वो मुख्य गवाह था. आठ अप्रैल को उसने आखिरी गवाही दी थी. गवाही देने और परिवार में एक तेरहवीं का प्रोग्राम था, जिसमें शामिल होने के लिए वो चार दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर आया था.

सदमे में चला गया परिवार

उसका शव घर से कुछ ही दूरी पर शव मिला है. जैसे ही परिजनों को उसकी मौत की खबर मिली, वो सदमे में चले गए. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों में घटना के बाद आक्रोश है. पुलिस अधिकारी मौके पर हैं, शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. सेना की यूनिट को भी सूचना दे दी गई है. इस केस की बारीकी से जांच की जा रही है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News