नेवले से बचने के लिए बच्चे के पालने में घुसा सांप, वीडियो देख अटक जाएंगी आपकी भी सांसें

By
On:
Follow Us

नेवले से बचने के लिए बच्चे के पालने में घुसा सांप, वीडियो देख अटक जाएंगी आपकी भी सांसें, सोशल मीडिया पर जानवरो से जुड़े कई सारे वीडियो देखने को मिल जाते है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक सांप का अजीबोगरीब रूप देखने को मिला। इस वीडियो को देख आप लोगो की साँसे अटक जाएगी। आइये देखते है इस खतरनाक वीडियो में….

ये भी पढ़े- Saanp Or Nevle ki Ladai: चालाक नेवले और ज़हरीले सांप के बीच घमासान युद्ध, कैमरे में कैद हुआ वीडियो

नेवले और सांप की लड़ाई में फंसा छोटा सा बच्चा-

जैसा कि आप इस वीडियो में देख पा रहे है जिसमे एक घर के सामने नेवले और सांप की लड़ाई देखने को मिल रही है लेकिन कुछ देर बाद दोनों के बीच की लड़ाई बंद हो जाती है। उसके बाद सांप अपने आप को बचाने के लिए वहाँ पर झूले में झूल रहे छोटे से बच्चे के झूले पर चढ़ जाता है। ऐसे में बच्चे को खतरे से बचाने के लिए वहा पर एक शख्स उसे लकड़ी की मदद से भगाने की कोशिश करता है लेकिन उसे भगाने में नाकामयाब हो जाता है।

फन फैलाये झूले पर झूलता दिखा सांप-

जब शख्स नाकामयाब हो जाता है तो सांप धीरे-धीरे पालने के ऊपर चढ़ते हुए झूला बाँधने वाले डोरी पर फन फैलाकर खड़ा हो जाता है. वीडियो में फन फैलाए सांप को देखा जा सकता है और वीडियो इसी पल खत्म हो जाता है. हालांकि, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि वीडियो कब और कहां का है।

ये भी पढ़े- Optical illusion: अपने आपको समझते हो बुद्धिमान! तो 5 सेकंड के भीतर ढूंढ कर बताईये 96 की भीड़ में 69…

देखे दिल दहला देने वाला वीडियो-

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @dr_prashantsb नामक यूज़र द्वारा शेयर किया गया है जिसे अब तक 24.6K द्वारा देखा जा चूका है। इस वीडियो पर अब तक सैकड़ो लाइक्स आ चुके है। इस वीडियो पर कई सारे मजेदार कमेंट्स आ रहे है।

1 thought on “नेवले से बचने के लिए बच्चे के पालने में घुसा सांप, वीडियो देख अटक जाएंगी आपकी भी सांसें”

Comments are closed.