खबरवाणी
बालिका का अपहरण करने वाले आरोपी पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित
तिवसा महाराष्ट्र में सुरक्षित मिली बालिका
मुलताई। थाना क्षेत्र एक ग्राम से रविवार की शाम ग्राम खड़का महाराष्ट्र के एक शातिर आरोपी द्वारा एक 6 वर्षीय बालिका का रविवार की शाम प्रलोभन देकर अपहरण कर लिया था। बालिका एवं आरोपी को 10 पुलिस टीम द्वारा सर्च किया जा रहा था। पहली बार पुलिस ने ड्रोन सर्चिंग कराई। महाराष्ट्र की तिवसा पुलिस को इसमें सफलता मिली,पुलिस टीम को बालिका ग्राम तिवसा में एक गुमटी पर मिली, तिवसा पुलिस ने बालिका को मुलताई पुलिस को सौपा।टीआई नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया बालिका सुरक्षित है, जिसे दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया गया।
वहीं आरोपी की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है
टीआई परिहार ने बताया आरोपी अनिल कुशराम पर आईजी द्वारा 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।उक्त अभियान में एसडीओपी मुलताई एस के सिंह, थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार, थाना प्रभारी आमला मुकेश ठाकुर, थाना प्रभारी आठनेर विजय सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी बोरदेही राधेश्याम बट्टी, मासोद चौकी प्रभारी आरएस राजपूत तथा अन्य थानो के अधिकारियो एवं कर्मचारियों को सर्च अभियान में लगाया गया था। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार आरोपी की पतारसी में जुटी है।





