खबरवाणी
नदी और शिवलिंग की पदयात्रा निकाली मठारदेव मेले के लिए
रफीक – सारनी।
मठारदेव मेले के अवसर पर नदी और शिवलिंग को लेकर पैदल यात्रा छतरपुर गांव से प्रारंभ हुई, जो बगडोना, शोभापुर कॉलोनी, पाथाखेड़ा एवं सारनी होते हुए मठारदेव मेले स्थल तक पहुंची। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ जयकारे लगाए।
मठारदेव पहुंचने पर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद भंडारा एवं प्रसादी का आयोजन किया गया।
आयोजकों ने बताया कि यह धार्मिक यात्रा विगत 10 वर्षों से लगातार निकाली जा रही है।






