बिना वाशिंग मशीन के कपड़े धोने के लिए शख्स ने लगाया कमाल का जुगाड़, देखे वायरल वीडियो, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे। इस वीडियो में एक शख्स ने कपड़े धोने के लिए जुगाड़ का सहारा लिया है, वो भी ऐसा जुगाड़ जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा।
ये भी पढ़े- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सलमान खान का डुप्लीकेट! असली या नकली पहचान पाना मुश्किल
देसी जुगाड़ का जलवा
हमारे देश में जुगाड़ करने वालों की कमी नहीं है। हर गली, मोहल्ले में आपको एक-दो ऐसे लोग जरूर मिल जाएंगे जिनका जुगाड़ देखकर आप हैरान रह जाएंगे। सोशल मीडिया ये जुगाड़ के ऐसे ही वीडियो से भरा पड़ा है। कभी किसी वीडियो में जुगाड़ का स्विमिंग पूल दिख जाता है तो कभी जुगाड़ का कूलर। लोग अजब-गजब जुगाड़ करते रहते हैं और उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।
अभी एक ऐसा ही नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप जरूर चौंक जाएंगे।
Practical intelligence makes life easier pic.twitter.com/jTmoLwTrY5
— Enez Özen (@Enezator) June 25, 2024
पहली बार देखा होगा कपड़े धोने का ऐसा जुगाड़!
आपने अब तक कपड़े धोने के दो ही तरीके देखे होंगे। पहला हाथ से धोना और दूसरा वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करना। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा देखा है कि कोई शख्स साइकिल से कपड़े धो रहा हो? जी हां, वायरल हो रहे वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स ने एक टब में कपड़े डाल रखे हैं। टब में पानी और साबुन भी डाला हुआ है। इसके ऊपर एक साइकिल रखी हुई है और टब के अंदर साइकिल का पेडल लगा हुआ है। शख्स एक हाथ से साइकिल के हैंडल को पकड़कर पेडल को घुमा रहा है और दूसरी तरफ का पेडल टब के अंदर घूम रहा है, जिससे कपड़े साफ हो रहे हैं।
यूजर्स के मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @Enezator नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया है, “चालाकी से जिंदगी आसान.” खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 48 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा – “कपड़ों से ज्यादा तो साइकिल गंदी हो गई होगी।” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा – “ये तो डबल काम हो गया।” एक अन्य यूजर ने लिखा – “ये कोई मजाक नहीं है, सीधा साधन है।”