देसी जुगाड़ का नया नमूना! शख्स ने बाइक में लगाया कार जैसा एक्सीलेटर, यहाँ देखे नए ज़माने का नया जुगाड़

By
On:
Follow Us

देसी जुगाड़ का नया नमूना! शख्स ने बाइक में लगाया कार जैसा एक्सीलेटर, यहाँ देखे नए ज़माने का नया जुगाड़, इस समय सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ हर तरफ छाया हुआ है। आए दिन दिन हम जुगाड़ के कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिसे देख हम खुद हैरान रह जाते हैं। इसी बीच एक अनोखा जुगाड़ सामने आया है जिसे देख बड़े-बड़े इंजीनियर हैरान रह गए। आईए जानते हैं जुगाड़ के बारे में ऐसा क्या है इसमें।

ये भी पढ़े- Viral News समुद्र में तैरती मिली 32 साल पुरानी बोतल! जिसमे था एक खत, जिसमे लिखा था कि…

भारत में होता है सबसे ज्यादा जुगाड़ का इस्तेमाल

आज के समय में भारत में सबसे ज्यादा जुगाड़ का इस्तेमाल किया जाता है। हमारे देश में खेती करना बेहद मुश्किल काम है जिसके चलते किसान खेती के कुछ कामों को करने के लिए जुगाड़ का इस्तेमाल करते नजर आते है। ऐसे में आपने कार या बाइक चलाई होगी या देखी होगी। बाइक में एक्सीलेटर हाथ के पास होता है और कार में पैर के पास। लेकिन एक शख्स ने जुगाड़ से बाइक में पैर के पास एक्सीलेटर लगा दिया। आईए जानते हैं कैसे?

कार वाली स्टाइल में शख्स ने बाइक में फिट किया एक्सीलरेटर

जैसा कि आप इस वायरल वीडियो में देख पा रहे हैं इस बंदे ने अपनी बाइक में कर वाली स्टाइल में पैर के पास एक्सीलरेटर लगा दिया है जिसे जुगाड़ के माध्यम से क्लच प्लेट लीवर सेट से जोड़कर पैर रखने वाली जगह पर फिट कर दिया है। जैसे ही वह इस पर पैर रखता है वैसे ही एक्सीलरेटर शुरू हो जाता है और बाइक की स्पीड बढ़ जाती है। यह अनोखा जुगाड़ देखे बड़े-बड़े लोग हैरान रह गए है।

ये भी पढ़े- OnePlus की धकधकी बढ़ा रहा Oppo का ये शानदार स्मार्टफोन, तगड़े स्पेसिफिकेशन्स और 108MP कैमरा के साथ देखे कीमत

देखे वीडियो-

यह जुगाड़ का वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर Rdx Chhoti नाम के यूजर द्वारा शेयर किया है जिसे अब तकन लगभग 5 करोड़ लोगो द्वारा देखा और 9 लाख 19 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

1 thought on “देसी जुगाड़ का नया नमूना! शख्स ने बाइक में लगाया कार जैसा एक्सीलेटर, यहाँ देखे नए ज़माने का नया जुगाड़”

Comments are closed.