Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मोहम्मद रफी के 101वें जन्मदिवस पर सजी सुरों की महफिल, संगीत संध्या सांस्कृतिक मंच का भव्य आयोजन

By
On:

खबरवाणी

मोहम्मद रफी के 101वें जन्मदिवस पर सजी सुरों की महफिल, संगीत संध्या सांस्कृतिक मंच का भव्य आयोजन

खबरवाणी न्यूज़, रफीक

सारनी। सुरों के बेताज बादशाह, पद्मश्री स्वर्गीय मोहम्मद रफी के 101वें जन्मदिवस के अवसर पर संगीत संध्या सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में डोगरे लॉन, शोभापुर कॉलोनी में भव्य श्रद्धांजलि एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रफी साहब के अमर गीतों की प्रस्तुति के माध्यम से उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद सारनी के अध्यक्ष किशोर बरदे रहे।
विशेष अतिथि के रूप में स्टेट बैंक पाथाखेड़ा शाखा प्रमुख तुलसीदास जुंजारे, सुधा चंद्रा, नगर पालिका उपाध्यक्ष जगदीश पवार, काली माई व्यापारिक संघ अध्यक्ष रमेश हारोड़े,देवेन्द्र भादे, ललित मालवीय, रंजीत झा, पुनम शुक्ला सहित नागरिक उपस्थित रहे।
इस संगीत संध्या में लगभग 40 स्थानीय कलाकारों ने सहभागिता करते हुए रफी साहब के एक से बढ़कर एक सदाबहार गीत प्रस्तुत किए।

प्रमुख रूप से “पर्दा है पर्दा”, “ओ मेरी महबूबा”, “यमला पगला दीवाना”, “सर जो तेरा चकराए”, “यह रेशमी जुल्फें”, “मेरे दोस्त किस्सा यह क्या हो गया”, “अभी ना जाओ छोड़कर” सहित अनेक गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई, जिसे श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंच के संचालक मनोज भट्टाचार्य ने बताया कि संगीत संध्या सांस्कृतिक मंच का उद्देश्य नए और पुराने कलाकारों को मंच प्रदान करना है। इस समिति से जुड़ने के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता, कोई भी संगीत प्रेमी इससे जुड़ सकता है।
उन्होंने बताया कि समिति के अध्यक्ष मनोहर डोगरे का प्रत्येक कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान रहता है, वहीं समिति के सचिव राजेश कांति का भी विशेष सहयोग रहता है। मंच द्वारा आगे भी इसी प्रकार के सांस्कृतिक एवं संगीत कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।
अंत में आयोजकों द्वारा सभी कलाकारों, अतिथियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन की घोषणा की गई।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News