खबरवाणी
टेमुरनी में विठोबा दैव मंदिर से कब्जा हटाने की समस्या को लेकर तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
आठनेर। थाना क्षेत्र के ग्राम टेमुरनी मे स्थित विठोबा दैव मंदिर एवं आसपास की जमीन को कब्जा मुक्त करने को लेकर गुरूवार को ग्रामीणों ने विधायक प्रतिनिधि मनोज जगताप, के नेतृत्व में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गाँव के कला, नामदेव, प्रकाश गुलबाकै, द्वारा धार्मिक स्थल पर अवैध कब्जा कर रखा है। जबकि ग्रामीणों द्वारा रामनवमी जैसे बड़े बड़े त्योहार वर्षों से इसी स्थल पर किए जाते हैं। एक ही परिवार का वर्षो से कब्जा कर रखा है। ग्रामीणों ने मंदिर की जमीन को कब्जा मुक्त करने की मांग की है। ज्ञापन सौपने वाले में नितिन डांगे, प्रकाश साहु, सुनिल डांगे, तुषार साहु, परसराम ज्ञ, सहित दर्जनों ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा है।





