Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

18 जनवरी को होगा विराट हिंदू सम्मेलन हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति का हुआ गठन

By
On:

खबरवाणी

18 जनवरी को होगा विराट हिंदू सम्मेलन
हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति का हुआ गठन

आठनेर – 17 दिसंबर दिन बुधवार को नगर के श्री राम मंदिर आठनेर में हिंदू सम्मेलन के लिए नगरवासियों की बड़ी बैठक हुई जिसमें 18 जनवरी को सम्मेलन की तारीख नगर वासियों द्वारा तय की साथ ही हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति बनाई गई जिसमें संयोजक मारोतीराव तायड़े सह संयोजक रूपलाल रघुवंशी महाराज वीरेंद्र अमरूते कोषाध्यक्ष कुलदीप आजाद संरक्षक देवेंद जैन बलिराम खंडारे संजय सोनी उमेश घोरसे लड्डू कनाते भीमराव कापसे लखनलाल सुरे एस डी सूर्यवंशी राजेश राने गणेश लहरपुरे को बनाया गया समिति ने सकल हिंदू समाज से आयोजन में शामिल होने की अपील की बैठक को संबोधित करते हुए तायड़े जी ने कहा कि समाज में पंच परिवर्तन की आवश्यकता है समिति पंच परिवर्तन की दिशा में कार्य भी करेगी

1सामाजिक समरसता : समाज के विभिन्न वर्गों के बीच सौहार्द और प्रेम बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित

2 कुटुम्बप्रबोधन : परिवार को राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली इकाई के रूप में संवर्धित करना

3 पर्यावरण : पृथ्वी को माता मानकर संरक्षण हेतु जीवनशैली में बदलाव

4 स्वदेशी और आत्मनिर्भरता : देश की स्वदेशी अर्थव्यवस्था और आत्मनिर्भता पर जोर

5 नागरिक कर्तव्य : प्रत्येक नागरिक का सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन और राष्ट्र हित में योगदान

! तभी हमारा देश विश्व गुरु बनेगा !

बैठक में प्रमुख रूप से कैलाश आजाद आशुतोष सिंह चौहान योगेश पोटफोडे अरुण गायकवाड़ राजेश राने राजू पिपरोले डाक्टर प्रमोद नरवरे राजू वाघमारे डाक्टर देवेंद्र चढ़ोकार अरुण बनकर प्रमोद पिपरोले महेश लहरपुरे उमेश बारस्कर आनंद साहू विशाल पिपरोले शेखर राठौर सौरभ आजाद दीपांशु भरतपुरे श्लोक ठाकुर अथर्व लोहकरे ऋषभ अवस्थी विनोद पिपरोले सुनील आजाद शिवा नायक रूपेश घोरसे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News