मेट्रो में विशालकाय अजगर लेकर घूमता दिखा शख्स! जिसे देख यात्रियों में डर का माहौल

By
On:
Follow Us

मेट्रो में विशालकाय अजगर लेकर घूमता दिखा शख्स! जिसे देख यात्रियों में डर का माहौल, आपको कॉकरोच से ही घिन आती है? तो सोचिए अगर सामने सांप आ जाए तो क्या होगा! जाहिर है, ऐसे में तो किसी के भी पैर थरथरा उठेंगे। लेकिन, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें सांप पालने का शौक होता है। वो उन्हें हर जगह अपने साथ ले जाते हैं, लेकिन ऐसा करना दूसरों के लिए खतरनाक हो सकता है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स को मेट्रो में अजगर (Python) के साथ सफर करते देखा जा सकता है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़े- दिल को छू लेने वाला वीडियो! कलाकार ने अजनबियों के स्केच बनाकर उन्हें दिया सरप्राइज

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने अजगर को अपनी गोद में रखा हुआ है. सांप धीरे-धीरे शख्स की तरफ बढ़ रहा है. हालांकि, आसपास बैठे दूसरे यात्री इस बात पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, लेकिन एक महिला ये सब देखकर सहम सी गई हैं. उन्हें ये डर सता रहा है कि कहीं ये सांप उनपर हमला न कर दे. इस दौरान वो पलक भी नहीं झपका पा रहीं. हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़े- पत्नी ने पूछा- ‘खाने में क्या बनाऊं?’ पति ने कहा- ‘कुछ भी!’ पत्नी ने बनाकर लाया कुछ ऐसा जिसे देख पति के उड़ गए होश

देखे वीडियो-

ये वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो गया. वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ लोगों का कहना है कि सार्वजनिक परिवहन में इतना खतरनाक जीव लेकर चलना गैरकानूनी है. एक यूजर ने कहा कि ऐसे लोग खुद को तो खतरे में डालते ही हैं, साथ ही दूसरों को भी परेशानी में डालते हैं. कई लोगों को ये देखकर हुआ कि महिला को छोड़कर बाकी किसी ने भी सांप पर ध्यान नहीं दिया. कुछ लोगों ने ये सवाल उठाया कि इतने बड़े सांप के साथ कोई कैसे सफर कर सकता है. इन सभी कमेंट्स के बीच इस वीडियो को दो करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

गौर करने वाली बात ये है कि सार्वजनिक जगहों पर खतरनाक जीवों को साथ रखना जोखिम भरा हो सकता है.