चलती हुई दो ट्रेनों के बीच शख्स ने किया कुछ ऐसा! जिसे देख आपके पैरो तले ख़िसक जायेगी जमीं, देखे वायरल वीडियो

By
On:
Follow Us

चलती हुई दो ट्रेनों के बीच शख्स ने किया कुछ ऐसा! जिसे देख आपके पैरो तले ख़िसक जायेगी जमीं, देखे वायरल वीडियो, सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. ये वीडियो इतना खतरनाक है कि इसे देखकर खुद टॉम क्रूज भी दंग रह जाएंगे. वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़े- JIO का धमाका ऑफर! मात्र ₹26 में मिलता है 28 दिन की वैधता वाला डाटा प्लान

आखिर वीडियो में क्या है?

वायरल हो रहे इस वीडियो में दो ट्रेनें हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों ट्रेनें अपनी-अपनी पटरियों पर काफी तेज रफ्तार से दौड़ रही हैं. ऐसा लग रहा है मानो दोनों ट्रेनों के बीच रेस लगी हो. enfold (अपने-अपने डिब्बों से) एक-दूसरे की ट्रेनों को लोग देख रहे हैं. इसी नज़ारे को अपने कैमरे में कैद करने के लिए एक शख्स ने रिकॉर्डिंग चालू कर दी. लेकिन अचानक उसके कैमरे में ऐसा खतरनाक स्टंट रिकॉर्ड हो गया, जिसके बारे में उसने कभी सोचा भी न होगा.

वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स अचानक से अपनी चलती हुई ट्रेन के दरवाजे से बाहर निकलता है और दूसरी ट्रेन की तरफ बढ़ता है और देखते ही देखते दूसरी ट्रेन में चढ़ जाता है. इतनी तेज रफ्तार से चलती हुई ट्रेन में इतना खतरनाक स्टंट देखकर आप पूरी तरह से सन्न रह जाएंगे.

वायरल वीडियो

ये भी पढ़े- “दूध की रानी” कहलाती है इस नस्ल की बकरी! आज ही शुरू करे इसका पालन! हर महीने होगी लाखो की कमाई

वीडियो कहां से आया, ये पता नहीं!

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर studentgyaan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 14 हजार 900 लोग देख चुके हैं. वीडियो को शेयर करते हुए अकाउंट यूजर ने कैप्शन में लिखा है, ’99 मिस्ड कॉल मार्वल स्टूडियोज़ से आए.’ वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

2 thoughts on “चलती हुई दो ट्रेनों के बीच शख्स ने किया कुछ ऐसा! जिसे देख आपके पैरो तले ख़िसक जायेगी जमीं, देखे वायरल वीडियो”

Comments are closed.