Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

युवाओं की सतर्कता से टली बड़ी वारदात

By
On:

संध्या दैनिक खबरवाणी बैतूल

हथियारबंद डकैत गाड़ी छोड़कर फरार, सराफा बाजार में सुरक्षा की मांग तेज

मुलताई। नगर के गांधी चौक क्षेत्र में सराफा व्यापारियों को निशाना बनाने पहुंचे हथियारबंद डकैत स्थानीय युवाओं की सूझबूझ से भाग खड़े हुए। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार मयंक सोनी ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को अपने घर और दुकान की रेकी करते देखा। शक होने पर उसने दोस्तों को बुलाकर युवकों से पूछताछ की और उनकी तस्वीर भी खींच ली। इस दौरान उसने एक संदिग्ध की एक्टिवा की चाबी निकाल ली। खुद को घिरा देख आरोपियों ने जेब से कट्टा निकालकर मयंक सोनी और उसके साथियों को डराने की कोशिश की, लेकिन विरोध बढ़ता देख वे एक एक्टिवा वाहन वहीं छोड़कर फरार हो गए।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक देवकरण डेहरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वाहन जब्त कर लिया। पुलिस को एक अन्य दोपहिया वाहन (एमपी 48 एमजेड 5231, ग्रे रंग का जुपीटर) भी मिला है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हथियारबंद सैनिकों की तैनाती की मांग

घटना के बाद विवेकानंद वार्ड की पार्षद अंजलि सुमित शिवहरे ने प्रशासन से सराफा बाजार में रात्रि के समय हथियारबंद सैनिकों की तैनाती की मांग की है। वहीं स्थानीय नागरिकों ने भी पुलिस को ज्ञापन सौंपकर बाजार क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने और आरोपियों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News