देसी छोरे ने जुगाड़ से साइकिल में लगा दिया ट्रक का हॉर्न, जिसे देख बड़े-बड़े लोग हैरान, भारत में जुगाड़ू लोगो की कमी नहीं है जहा देखो वहाँ जुगाड़ू लोग आपको देखने को मिल जाते है। आज के आधुनिक समय में जुगाड़ देखने बहुत ही हैरान कर देने वाली बात है। हाल ही गांव हो या शहर आये दिन कोई न कोई जुगाड़ का वीडियो हमे सोशल मीडिया के माध्यम से देखने को मिल रहा है। ऐसा ही एक जुगाड़ वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइये देखते है….
ये भी पढ़े- Desi Jugaad एक कूलर से दो रूम में ठंडी हवा पहुंचाने का धांसू जुगाड़, यहाँ देखे
जुगाड़ है तो सब मुमकिन है!
आज के समय में लोग टाइम और पैसा बचाने के लोए जुगाड़ का सहारा लेते है। कोई अपना दिमाग लगाकर ऐसी-ऐसी चीजों का अविष्कार कर देता है जिसे देख हम खुद हैरान रह जाते है। एक ऐसा ही जुगाड़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है देसी बच्चे ने जुगाड़ से साइकिल में ट्रक का हॉर्न फिट कर दिया।
देसी छोरे ने साइकिल में फिट कर दिया ट्रक का हॉर्न
जैसा की आप इस वायरल जुगाड़ वाले वीडियो में देख पा रहे है जिसमे एक बच्चे ने साइकिल में ट्रक वाला हॉर्न फिट कर दिया है जिसका बटन साइकिल के हैंडल पर दिया है और एक वायर से कनेक्ट कर हॉर्न को आगे वाले चक्के में फिट कर दिया है। जैसे ही वह बच्चा बटन दबाता है वैसे ही जोर से हॉर्न बज जाता है।
ये भी पढ़े०- Optical Illusion: दिमाग का खेल! ढूंढ निकाले 2B की आड़ में छिपा हुआ 28, कहलाओगे असली खिलाड़ी
देखे वीडियो-
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर @experiment_4343 नामक यूज़र द्वारा शेयर किया है जिसे अब तक हजारो की संख्या में देखा जा चूका है और अब तक इस वीडियो को 85 हजार से ज़्यादा लाइक्स आ चुके है।