एसडीआरएफ की टीम ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाले शव…
सांध्य दैनिक खबरवाणी, मुलताई
पे्रम विवाह के बाद भी घरेलू कलह की बानगी देखिये कि एक दुधमुंहे मासूम बच्चे को भगवान भरोसे छोडक़र आपसी झगड़े और मनमुटाव के चलते पति-पत्नी दोनों ने एक साथ डेम में छलांग लगाकर मौत हो गले लगा लिया। एक पल को भी उन्होंने ये नहीं सोचा कि उनके डेढ़ साल के मासूम को जिसे वे सडक़ किनारे लावारिस छोड़े जा रहे हैं आगे उसका भविष्य क्या होगा, खैर जो भी हो लेकिन यह दुखद घटना कुछ इस प्रकार है-
थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ पिपरिया निवासी दंपत्ति शनिवार की सुबह करीब 9 बजे अपने डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे को अकेले सडक़ किनारे छोड़ बुकाखेड़ी बांध में कूद गए। पुलिस को जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम द्वारा 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पति पत्नि के शव को बांध से बाहर निकालकर पुलिस को सौंपा गया है। बताया जाता है कि ग्राम बरखेड़ पिपरिया निवासी शुभम करदाते 25 साल एवं रोशनी 22 साल का करीब साढ़े 3 साल पहले प्रेम विवाह हुआ था। विवाह के बाद से ही दोनो में आपसी विवाद होने लगे। इस दौरान साढ़े 3 साल में उन्हें एक बेटा भी हुआ लेकिन बेटे का प्यार भी पति पत्नि को एक नहीं कर सका और शुक्रवार की रात फिर शुभम और रोशनी के बीच विवाद होने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों आत्महत्या पर उतारू हो गए और शनिवार की सुबह बुकाखेड़ी बांध पहुंचे और बच्चे को छोड़ कर बुकाखेड़ी बांध में कूद गए। घटना देख रहे प्रत्यक्षदर्शी द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी देने पर टीआई देवकरण डेहरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शुभम और रोशनी की तलाश करवाई गई तथा एसडीआरएफ बैतूल की टीम को सूचना दी गई, सुचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और शव की तलाश की गई। करीब 2 घंटे की की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम को दोनों के शव मिल चुके हैं। जिन्हे पुलिस को सौंपा गया है। पुलिस द्वारा शव का पीएम कराने के लिए नगर के सरकारी अस्पताल भेजे गए हैं। पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
पति-पत्नी ने डेढ़ साल के मासूम को सडक़ किनारे छोड़ा और डेम में लगा दी छलांग, दोनों की मौत

For Feedback - feedback@example.com