Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बरखेड़ में पांडरया देव बाबा के विशाल भंडारे में उमड़ा जन सैलाब

By
On:

खबरवाणी

बरखेड़ में पांडरया देव बाबा के विशाल भंडारे में उमड़ा जन सैलाब

भंडारे में बनाई 40 गंज खीर,40 गंज सब्जी एवं 5 ट्राली पूडी

मुलताई-क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ में बाबा पांडरया देव बाबा स्थल पर प्रतिवर्ष एक दर्जन ग्राम के ग्रामीणों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष शुक्रवार को भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास स्थित दर्जनों ग्रामो के लोगो ने पहुचकर बाबा की पूजा अर्चना के बाद भंडारा प्रसादी ग्रहण की। आयोजकों ने बताया कि भंडारा कार्यक्रम में ग्राम बरखेड़, सावंगा, बांडयाखापा, हतनापुर, सेमरिया, पांढरी, सिलादेही, पिपरिया, घाटबिरोली, निम्बोटी सहित आसपास के दर्जनों ग्रामों के लोगो द्वारा देव स्थल पहुचकर पूजा पाठ की। इसके पहले गुरुवार को ग्रामीणों द्वारा दही लाही का कार्यक्रम किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा भजन कीर्तन कर दही लाही के प्रसाद का वितरण किया गया। भंडारा प्रसादी के लिए इस बार 40 गंज खीर, 40 गंज सब्जी एवं 5 ट्राली पूरी बनाई गई थी। भंडारे में करीब 50 हजार लोगों द्वारा भंडारा प्रसादी ग्रहण की गई।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News