खबरवाणी
राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में शामिल होने छात्र-छात्राओं का दल शिवपुरी हुआ रवाना
मुलताई। शिवपुरी में 1 नवम्बर से आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में शामिल होने मुलताई से छात्र छात्राओं का एक दल खेल प्रभारी रश्मि बाथरे और ममता पवार, अर्चना महाते के मार्गदर्शन में शिवपुरी के लिए रवाना हुआ।बताया जा रहा है विगत दिनों बैतूल में आयोजित संभाग स्तरीय खेलों में मुलताई के पीएम श्री कन्या स्कूल की 6 छात्राओं का चयन योगासन में हुआ था।वही बरखेड एवं पारड़सिंगा सहित जौलखेड़ा, हेटीखापा के भी छात्र छात्राओं का चयन राज्य स्तर पार हुआ।बताया जा रहा है कि शिवपुरी में आयोजित पांच दिनों के इस आयोजन में चयनित छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन का मौका मिलेंगा।शिवपुरी रवाना हुए सभी छात्र छात्राओं को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सक्षम बारमेटे, प्रभारी प्राचार्य प्रमोद नरवरे सहित स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की है।
 
     Home
 Home ई-पेपर
 ई-पेपर For You
 For You 
    
 
       
			




