खबरवाणी
भव्य आदिवासी नृत्य डंडार प्रतियोगिता का आयोजन, जनप्रतिनिधियों की रही गरिमामयी उपस्थिति
खबरवाणी न्यूज़ रफीक
सारनी।
डुलहारा बाकुड।
ग्राम डुलहारा बाकुड में भव्य आदिवासी नृत्य डंडार प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही उत्साह और पारंपरिक उल्लास के साथ किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति रही, वहीं आदिवासी लोकसंस्कृति की झलक ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल बगडोना के महामंत्री श्री अंगद यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ श्री अजय साकरे, श्री पूरन यादव, श्री राकेश साहू, श्री राम सिंह मर्सकोले एवं छोटू भाई भी मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने आदिवासी कलाकारों के पारंपरिक नृत्य की सराहना करते हुए उनके प्रयासों को सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण बताया।
इस अवसर पर श्री श्यामू परते जी सहित आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण भी उपस्थित रहे। अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से आदिवासी संस्कृति, परंपरा और लोककला को बढ़ावा मिलता है तथा नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जुड़ने का अवसर मिलता है।
कार्यक्रम के समापन पर आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। अतिथियों ने सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और भविष्य में भी इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया




