Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

भैरव जयंती पर बैतूल में निकलेगी भव्य पेशवाई यात्रा अघोराचार्य डॉ. आदेश नाथ के आगमन से भक्तों में उत्साह

By
On:

खबरवाणी

भैरव जयंती पर बैतूल में निकलेगी भव्य पेशवाई यात्रा
अघोराचार्य डॉ. आदेश नाथ के आगमन से भक्तों में उत्साह
फोटो –
बैतूल। नगर के चक्कर रोड स्थित प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर से इस वर्ष भी भैरव जयंती के पावन अवसर पर बाबा काल भैरव जी की भव्य पेशवाई यात्रा निकाली जाएगी। लगातार तीन वर्षों से आयोजित की जा रही यह पेशवाई अब नगर की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान बन चुकी है। बाबा काल भैरव जी का नगर भ्रमण भव्यता के साथ किया जाएगा, जिसमें अखाड़े के साधु-संत, डमरू दल, ध्वजवाहक और भक्तों की विशाल टोलिया शामिल होंगी।
इस वर्ष का आयोजन विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें सम्मिलित होने अखिल भारतीय अघोर अखाड़ा के संस्थापक श्री श्री श्री 1008 अघोराचार्य डॉ. आदेश नाथजी अघोरी पधार रहे हैं। डॉ. आदेश नाथजी अघोरी के प्रवचन, आशीर्वचन और भैरव साधना से जुड़ी शिक्षाओं का लाभ लेने के लिए आसपास के जिलों से भी साधक बैतूल पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं। उनके सान्निध्य में यह आयोजन एक विराट आध्यात्मिक पर्व का रूप ले लेगा।काल भैरव मंदिर समिति द्वारा कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही हैं। आयोजन समिति ने नगरवासियों से आग्रह किया है कि वे अपने घरों और दुकानों को दीपों और फूलों से सजाकर बाबा काल भैरव जी की पेशवाई यात्रा का स्वागत करें

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News