Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का भव्य आयोजन, आज गुरुवार होगा समापन

By
On:

खबरवाणी

श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का भव्य आयोजन, आज गुरुवार होगा समापन

रिपोर्ट. प्रदीप यादव भीमपुर

भीमपुर विकासखंड, जामुनपानी ग्रामीण क्षेत्रों में धार्मिक उल्लास की लहर दौड़ रही है। भीमपुर विकासखंड के ग्राम जामुनपानी में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का पावन आयोजन श्री शिवराम यादव, तुलसीराम यादव, आशाराम यादव एवं बसंत यादव के निवास स्थान पर हो रहा है। यह आयोजन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है, जहां पंडित श्री गौरी शंकर जी दुबे महाराज (सुडानिया, होशंगाबाद) अपने अमृत वचनों से उपस्थित भक्तों को श्री भगवान की लीलाओं का सरस वर्णन सुनाते हुए मंत्रमुग्ध कर रहे हैं।श्रीमद् भागवत महापुराण की यह कथा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक चल रही है। आज के प्रवचन में पंडित दुबे जी ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर वृंदावन की दिव्य लीलाओं का हृदयस्पर्शी वर्णन किया। उन्होंने बताया कि जन्म होते ही मथुरा से वासुदेव जी ने कंस के भय से नवजात बालक कृष्ण को यमुना पार कराकर गोकुल के नंद भवन में पहुंचाया। वहां पहुंची राक्षसी पूतना का भगवान ने बाल रूप में ही उद्धार किया। नंदगांव छोड़कर भगवान श्रीकृष्ण सभी ग्वालों के साथ वृंदावन चले गए, जहां मात्र चार वर्ष की आयु से वे गाय चराने में लीन हो गए।कथा के एक रोचक प्रसंग में पंडित जी ने वर्णन किया कि एक दिन कृष्ण जी बाल गोपालों के साथ गेंद खेल रहे थे। अचानक गेंद यमुना नदी में जा गिरी। नदी में कालिया नाग के फन पर विराजमान होकर भगवान ने उसका मर्दन किया और अपने दिव्य नृत्य से कालिया को वासुदेव नाम प्रदान कर भक्त बना दिया। इन सभी लीलाओं का सुंदर चित्रण सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। आयोजन स्थल पर भक्तगण न केवल कथा श्रवण कर रहे हैं, बल्कि भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ भी उठा रहे हैं।यह आयोजन खासतौर पर भीमपुर विकासखंड के बीआरसी शिक्षा अधिकारी .पी.आर. यादव शिक्षक के निवास स्थान पर केंद्रित है, जिससे आसपास के ग्रामीणों में उत्साह का संचार हुआ है। दूर-दूर से पहुंचे भक्त प्रतिदिन बड़ी संख्या में कथा का आनंद ले रहे हैं। आज दिनांक 15 जनवरी 2026 को गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक विशेष प्रवचन होगा, जिसके साथ श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का समापन हो होगा। समापन पर भंडारा एवं प्रसादी का आयोजन रहेगा।ग्रामीणों ने बताया कि इस कथा ने उनके जीवन में नई आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया है। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से कल के समापन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News