जरा ही जगह पल जायेगी इस नस्ल की बकरी, कीमत है लाखो में…इसे पालना भी है बेहद आसान

By
On:
Follow Us

जरा ही जगह पल जायेगी इस नस्ल की बकरी, कीमत है लाखो में…इसे पालना भी है बेहद आसान। भारत में ऐसे कई गांव है जो सिर्फ खेती करते है जिससे खेती से वह अपना भरण-पोषण करते है। अगर आप भी खेती के साथ में बिज़नेस करना चाहते है तो आप शुरू कर सकते है बकरी पालन। जिससे आपको होगा बम्पर मुनाफा। आइये जानते है इस खास नस्ल की बकरी के बारे में…

ये भी पढ़े- चलते ट्रक के नीचे सोने का ड्राइवर चीचा ने लगाया खतरनाक जुगाड़, वीडियो देख हो जायेगे रोंगटे खड़े

तोतापरी नस्ल की बकरी के बारे में…

आज हम आपको ऐसी नस्ल की बकरी के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है। जी हां हम बात कर रहे है तोतापुरी नस्ल की बकरी के बारे में…इस नस्ल की बकरे का वजन लगभग 40 से 70 किलो के बीच में होता है, और वही बकरी का वजन 35 से 55 किलो के बीच होता है। इन बकरियों का शरीर बड़ा और मध्यम आकार का होता है। तोतापुरी के कान लटके हुए छोटी पूंछ होती है। इस नस्ल के छोटे आकार के सींग और नुकीले ऊपर और पीछे की ओर घुमावदार होते हैं।

पालन के समय इन बातो का रखे विशेष ध्यान

इस नस्ल की बकरियों का पालन बेहद आसान है, इन बकरियों के पालन के इन बातो का अवश्य ध्यान से….

  • पालने वाली जगह पर नमी न हो, इससे निमोनिया का खतरा बढ़ जाता है.
  • भोजन में मिनरल मिक्चर, दाना के साथ हरा चारा खिलाये।
  • समय-समय पर खाने में बदलाव् करे।
  • जगह की प्रति चार से पांच बार सफाई करने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़े- Desi Jugaad बिना किसी मेहनत के लहसुन छिलने की सबसे आसान Trick, देखे वीडियो

कितनी होती है कीमत

मुनाफे की बात से पहले आपको बता दे की मिली जानकारी के मुताबिक तोतापुरी नस्ल की तीन महीने की बकरी की कीमत करीब 48 हजार रुपए में आती है तथा इसकी डेढ़ साल के बाद कीमत करीब 1 लाख रुपए से अधिक है.