2 विशालकाय सांडों के बीच हुआ घमासान युद्ध! कार को भी ले लिया चपेट में, देखे वीडियो, आये दिन शहरो में आवारा पशुओ की संख्या बढ़ते ही जा रही है जिसके चलते वहाँ के राहगीर काफी ज्यादा परेशान रहते है। ऐसे में एक वीडियो हमारे सामने आये है जहाँ दो सांड आपस में भीड़ गए जिसे घर की पहली मंजिल पर खड़े एक शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है। आइये जाने विस्तार से…
ये भी पढ़े- Saanp Or Nevle ki Ladai: ज़हरीले सांप और नेवले की हुई खतरनाक लड़ाई, कैमरे में कैद हुआ वीडियो
शहरों में बढ़ रही है आवारा पशुओ की तादाद
जैसा कि आये दिन शहरों मे आवारा पशुओ की लड़ाई देखने को मिलती है जिसमे बड़े-बड़े सांड भी शामिल है जिसकी वजह से लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि वह घातक सांड चलते हुए राहगीर पर हमला बोल देता है जिसकी वजह से जान का भी खतरा बना हुआ होता है।
दो सांड की लड़ाई में फूटा कार का शीशा
ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे दो सांड आपस में लड़ाई करते दिखे। जब यह दोनों सांड आपस में लड़ाई कर रहे थे तभी तीसरा सांड वहा आकर मौके का फायदा उठा लेता है और लड़ाई में शामिल हो जाता है। इस सांडो की लड़ाई में वहां खड़ी कार को काफी नुक्सान पहुंचा है ऐसा लग रहा है कि उस कार के बम्पर और कांच तहस-नहस हो गया है।
ये भी पढ़े- प्याज काटते समय क्यों आते है आंख में आंसू? जानिए इससे बचने का तरीका
2 विशालकाय सांडों के बीच हुआ घमासान युद्ध! कार को भी ले लिया चपेट में, देखे वीडियो
Kalesh B/w Bulls on Roadpic.twitter.com/ED2KPx9UVT
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 2, 2023
यह वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से @gharkekalesh द्वारा शेयर किया गया है और इस वीडियो को अब तक 2,33,000 लोगो द्वारा देखा जा चूका है। इस वीडियो पर अब तक 1 हजार से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके है।
2 thoughts on “2 विशालकाय सांडों के बीच हुआ घमासान युद्ध! कार को भी ले लिया चपेट में, देखे वीडियो”
Comments are closed.