Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

एक झटके में ऊँचे-ऊँचे पेड़ो से आम तोड़ने का किसान भाई ने लगाया No.1 जुगाड़, देखे इस वीडियो में…

By
On:

एक झटके में ऊँचे-ऊँचे पेड़ो से आम तोड़ने का किसान भाई ने लगाया No.1 जुगाड़, देखे इस वीडियो में…, आज क्वे आधुनिक समय में अगर कोई इंसान जुगाड़ से अपना काम करता है तो हैरानी वाली बात है। क्योकि आज के समय में ऐसा कोई काम नहीं जिसके लिए मशीन का अविष्कार न हुआ हो। आज हम आपके लिए एक ऐसा जुगाड़ लेकर आ रहे है जिसे देख आप भी हैरान रह जायेगे।

ये भी पढ़े- ये पेड़ नहीं किसानों के लिए है कुबेर का खजाना! एक बार लगाओ और सालोसाल कमाओ

आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है-

जैसा कि आप सभी जानते है इस महंगाई की दुनिया में हर चीज खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है जिसके चलते लोग उसी काम को कम बजट में करने के लिए आइडियाज खोजते है जिससेवह जुगाड़ का अविष्कार कर देते है। जैसा कि आप सबने आम तो खाया होगा और आम के पेड़ काफी बड़े और ऊँचे होते है जिसकी वजह से उन्हें तोड़ने में काफी समस्या होती है। आज हम उसी समस्या का समाधान लेकर आये है वो भी जुगाड़ के माध्यम से..आइये देखते है….

ऊँचे-ऊँचे पेड़ो से आम तोड़ने का धांसू जुगाड़

जैसा कि आप इस वीडियो में देख पा रहे है जिसमे एक किसान भाई ऊँचे पेड़ो से आसानी से आम तोड़ने का जुगाड़ लगाया है। किसान ने इसमें एक पाइप से और दो ढक्कनों की मदद से इस जुगाड़ को बनाया है। साथ ही इन तीनों चीजों को जोड़कर शख्स ने एक बास के डंडे के साथ बांध दिया है और पीछे एक कील ठोकती है जिसके बाद इस पाइप के जरिए वह ऊंचे से ऊंचे पेड़ से आम तोड़ता हुआ नजर आ रहा है। इस पाइप की मदद से आप एक ही बार में 4 से 5 आम आसानी से तोड़ सकते हैं।

ये भी पढ़े- किसानो के लिए लाल सोना साबित हो रही इस नस्ल की गाय! रोजाना देती है 20 लीटर तक दूध

देखे वीडियो-

Deepak Vishwkarma

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, वायरल वीडियो, क्रिकेट और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News