अपने गली में कुत्ता भी शेर होता है आज यह बात एक सच्चाई में तब्दील हो गयी
अपने जीवन में कहावत सुनी होगी की अपने गली में कुत्ता भी शेर होता है एक ऐसी ही घटाना का वीडियो सामने आया है आपको बता दे की गली में शेर खुलियाम घूम रहा था तो कुत्तो को इसकी भनक लग गयी तो कुत्तो ने शेर को कुछ इस तरह भगाया की आप वीडियो देख कर हो जाओगे हैरान निचे वीडियो में देख सकते हो की कुछ शेर को भोक भोक कर भगा रहे है
अपने गली में कुत्ता भी शेर होता है
वीडियो में, शेर को गांव में खुलेआम घूमते हुए देखा जा सकता है, तभी कुत्तों का एक झुंड राजसी शेर का पीछा करते हुए दौड़ता हुआ आता है अपने गली में कुत्ता भी शेर होता है आज यह बात एक सच्चाई में तब्दील हो गयी कुत्तो ने शेर को गली से खदेड़ा वीडियो देख हैरान हो जाओगे
सच्चाई में तब्दील हो गयी कुत्तो ने शेर को गली से खदेड़ा देखे वीडियो
देखे वीडियो
अपनी गली में तो कुत्ता भी शेर होता है🤔🤔
— Susanta Nanda (@susantananda3) March 22, 2023
From the streets of Gujarat. Via @surenmehra pic.twitter.com/clhYLlcq6C
भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा (Indian Forest Service officer Susanta Nanda), जो दिलचस्प वन्यजीव सामग्री शेयर करने के लिए प्रसिद्ध हैं, उन्होंने गुजरात में एक शेर (lion in Gujarat) का पीछा करते हुए कुत्तों का एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में, शेर को गांव में खुलेआम घूमते हुए देखा जा सकता है, तभी कुत्तों का एक झुंड राजसी शेर का पीछा करते हुए दौड़ता हुआ आता है. शेर जल्द ही पास में खड़ी गायों के झुंड की ओर भागने लगता है.

एक यूजर ने कमेंट किया, ‘कुत्ते अच्छी तरह जानते हैं कि शेर से सुरक्षित दूरी बनाए रखना ही समझदारी है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, “एकता में ताकत है.” तीसरे ने लिखा, “सड़कों का राजा बनाम जंगल का राजा.”
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://www.binance.com/tr/join?ref=WTOZ531Y
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
EPL중계
EPL중계
코인선물거래소