Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

गुणवंत बाबा मंदिर के पास कार और ऑटो की आमने-सामने जोरदार टक्कर, मची अफरा-तफरी

By
On:

खबरवाणी

गुणवंत बाबा मंदिर के पास कार और ऑटो की आमने-सामने जोरदार टक्कर, मची अफरा-तफरी

खबरवापी न्यूज, रफीक
सारणी
सारनी मुख्य मार्ग पर स्थित गुणवंत बाबा मंदिर के पास शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार और ऑटो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह टूट गया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाली
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।
इस मार्ग पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, बावजूद इसके रफ्तार पर नियंत्रण और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने से लोग नाराज हैं। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर, चेतावनी बोर्ड और सख्त निगरानी की मांग की है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News