Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

चिचोली में गोली चली, युवक के सिर में लगी, सरकारी स्वास्थ्य केंद्र से भोपाल भेजा, पुलिस को खबर नहीं!

By
On:

चिचोली में गोली चली, युवक के सिर में लगी, सरकारी स्वास्थ्य केंद्र से भोपाल भेजा, पुलिस को खबर नहीं!
झगड़े में बिना पुलिस रिपोर्ट के चोट का भी इलाज नहीं करते सरकारी डॉक्टर फिर यहां कैसे किया इलाज
खबरवाणी न्यूज, बैतूल
चिचोली थाना क्षेत्र में एक निजी क्षेत्र बैंक के पास गोली चलने की घटना होती है, गोली युवक के सिर में लगती है, गंभीर हालत में उसे चिचोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया जाता है और यहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे भोपाल इलाज के लिए रैफर कर दिया जाता है। इतना सबकुछ होने के बाद ना तो इस घटना की पुलिस को कोई खबर है और ना ही सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ने गोली से गंभीर घायल हुए युवक के सिर से भारी मात्रा में खून बह रहा था, यदि समय पर उपचार नहीं किया जाता तो युवक का बचना मुश्किल था। मामले की सूचना पुलिस की दी, बल्कि उसका बाकायदा प्राथमिक उपचार करके उसे इलाज के लिए भी भोपाल भेज दिया। चर्चाओं पर गौर करें तो इस मामले को स्थानीय लोग अवैध हथियारों की तस्करी से भी जोडक़र देख रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों तक इस घटना की बात नहीं पहुंचना कई सवाल खड़े कर रही है। इस मामले चिचोली के थाना प्रभारी हरिओम पटेल ने कहा कि गोली चालन जैसी किसी घटना की उन्हीं सूचना नहीं मिली है और न ही इस संदर्भ में कोई शिकायत दर्ज हुई है, जबकि मुख्य मार्ग पर और इतने छोटे से नगर के हर जागरूक नागरिक को इस घटना की जानकारी है और घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित थाना होने के बावजूद पुलिस के अधिकारी या कर्मचारी को इस घटना की जानकारी नहीं है। यह बात गले नहीं उतरती।
गंभीर सवालों के घेरे में सरकारी तंत्र > सरेराह हुई इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को क्यों नहीं है, जबकि पूरे नगर को इस बात की जानकारी है?
> सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गोली से बुरी तरह घायल युवक का उपचार होता है और उसकी सूचना पुलिस को क्यों नहीं दी जाती?
> यदि इस घटना की रिपोर्ट किसी भी पक्ष द्वारा नहीं कराने के बावजूद भी क्या पुलिस को स्वत: इस घटना का संज्ञान नहीं लेना चाहिए था?

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News