खबरवाणी
दिनदहाड़े धोखाधड़ी! CBI अफसर बनकर बुजुर्ग से सोने की चैन–अंगूठी ले उड़े ठगी
सारनी में बढ़ी ठगी की वारदातें, पुलिस ने शुरू की तलाश
खबर वाली न्यूज़ शेख रफीक सारनी
विद्युत नगरी सारनी में दिनदहाड़े बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। स्टेट बैंक कॉलोनी में रहने वाले बुजुर्ग प्रयागराव धोटे के साथ दो युवकों ने अपने आप को CBI पुलिस अफसर बताकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया और सोने की चैन व अंगूठी लेकर फरार हो गए।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
पीड़ित प्रयागराव धोटे ने बताया कि दोपहर में वह शॉपिंग सेंटर के पास खड़े थे, तभी सिविल ड्रेस में दो युवक उनके पास आए और खुद को CBI अधिकारी बताते हुए बोले—
“शहर में चोरी बढ़ गई है, सोने के गहने पहनकर घूमना सुरक्षित नहीं है।”
इसी दौरान बुजुर्ग अपने दोस्त के साथ बाइक से आगे बढ़ गए।
लेकिन दोनों युवक शिव मंदिर के पास फिर सामने आ गए और उन्हें दोबारा रोककर गहने उतारने की बात कही।
उसी समय एक तीसरा युवक वहां पहुंचा, जिसने अपने हाथ की अंगूठी और चैन निकालकर दोनों युवकों को दे दी। पीड़ित को लगा कि यह भी कोई आम नागरिक है जो नियम मान रहा है, जबकि वह वास्तव में उनकी गैंग का सदस्य था।
ठगों के कहने पर बुजुर्ग ने भी अपनी सोने की अंगूठी और चैन एक रुमाल में रखकर उनकी बताई अनुसार पोटली बनाकर जेब में रख ली। तीनों युवक तुरंत वहां से निकल गए।
कुछ दूर जाकर जब बुजुर्ग ने रुमाल खोला, तो अंदर पत्थरों के टुकड़े मिले। ठग उनकी कीमती चैन–अंगूठी लेकर फरार हो गए थे। बताया जा रहा है कि आरोपी रेसिंग बाइक पर सवार थे।
पुलिस ने शुरू की जाँच
शिकायत मिलने पर पुलिस सक्रिय हो गई है। शॉपिंग सेंटर रोड से लेकर शिव मंदिर क्षेत्र तक के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।





