जामसांवरी से लौट रहे श्रद्धालुओ की बोलेरो जीप बैलगाड़ी को टक्कर मारने के बाद पलटी, एक युवक की मौत,, 13 घायल ,चार गंभीर
मुलताई
आमला ब्लाक के ग्राम दियामऊ निवासी यादव परिवार शनिवार को जामसांवरी हनुमान मंदिर से पूजन कर बोलेरो जीप में सवार होकर गांव लौट रहा था। नागपुर नेशनल हाईवे पर मल्हारा पंखा के पास आगे जा रहे ट्रक से साइड लेने के दौरान ट्रक से टकराने के बाद बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर पलट गई ।दुर्घटना में जीप में सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि 11 लोग घायल हो गए। वहीं बैलगाड़ी में सवार दो लोग भी घायल हो गए। शनिवार सुबह ग्राम दियामऊ निवासी यादव परिवार के सदस्य बोलेरो जीप में सवार होकर जामसांवरी से अपने गांव लौटने के लिए रवाना हुए थे। सुबह 11बजे के दरमियान बोलोरो जीप खम्बारा टोल प्लाजा से आगे बढ़ी उसी दौरान आगे जा रही कार ने ट्रक से साइड लिया तो
जीप चालक ने सामने जा रहे ट्रक से साइड लेते हुए वाहन आगे बढ़ाया। लेकिन ट्रक चालक ने अचानक वाहन दूसरी लेन पर ले लिया। जिसके कारण बोलेरो जीप ट्रक से टकराकर अनियंत्रित हो गई। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बैलगाड़ी से टकराने के बाद पलट गई। दुर्घटना में बोलेरो में सवार राजकुमार यादव 38 साल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही बोलेरो में सवार कैलाश यादव 45 साल, रुक्मणी यादव 40, साल ,नकुल यादव 20 साल, शीतल यादव 19 साल ,रीता यादव 30 साल, आशा यादव 38 साल, उदल यादव 60 साल ,कलसिया यादव 63 साल, रोहित यादव 11 साल , लालवती यादव 55 साल सभी निवासी ग्राम दियामऊ और बैलगाड़ी में सवार अनिल सूर्यवंशी और सविता सूर्यवंशी दोनों निवासी ग्राम मल्हारा पंखा घायल हो गए। सभी घायलों को नेशनल हाईवे की एंबुलेंस से उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया जहां उपचार करने के बाद डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल शीतल, सविता, उदल, रुक्मणी, आशा और रोहित को जिला अस्पताल रेफरकिया है। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम राजीव कहार और थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार भी सरकारी अस्पताल पहुंच गए थे ।एसडीएम ने घायलों से चर्चा कर घटना की जानकारी





