Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

एक घर के लिए बन रही खेड़ली पुलिया में रेत का बिल लगाया 44 हजार, रेत लगाई नदी की

By
On:

:- एक घर के लिए बन रही खेड़ली पुलिया में रेत का बिल लगाया 44 हजार, रेत लगाई नदी की

:- खेड़ली पंचायत में पुलिया निर्माण को लेकर हो रही गंभीर लापरवाही

:- सांध्य दैनिक खबरवाणी, सोशल डेस्क

शहर से सटी ग्राम पंचायत खेड़ली में बन रही पुलिया ग्राम पंचायत के वासियों को बेहद खटक रही है, क्योंकि इस पुलिया का निर्माण ग्रामीणों के अनुसार औचित्यहीन बताया जा रहा है। बताया जाता है कि इस पुलिया के उस पार केवल एक घर है और इसी एक घर की सुविधा के लिए भारी भरकम रकम खर्च करके इस पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। इधर दूसरी ओर बैतूल जिले के हाल ऐसे हैं कि हाल ही में एक गर्भवती महिला को पुल नहीं होने के कारण बैलगाड़ी से उफनती नदी पार करवाकर अस्पताल तक पहुंचाया गया तो पुलिया की जरूरत वहां ज्यादा है या इस एक घर को इस बात का जवाब तो जिम्मेदार लोग ही दे सकते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया निर्माण में जो रेत लगाई जा रही है वह रेत इसी नदी की है जिस पर पुलिया बन रही है जबकि पंचायत ने रेत खरीदी के बिल भी आहर के लिए लगा दिए हैं। इस संबंध में सचिव योगिता रघुवंशी ने फोन रिसीव नहीं किया जबकि सरपंच रामकिशन टिकमे ने कहा कि सडक़ विधायक निधि से बन रही है, और अभी तक पुलिया निर्माण का कोई बिल नहीं लगाया है।

समझ से परे है
पुलिया का निर्माण क्यों किया जा रहा है यह हमारी तो समझ से परे हैं, क्योंकि पुलिया के दूसरी तरफ केवल एक ही घर है, अब एक घर की सुविधा के लिए इतनी मोटी राशि खर्च करने से अच्छा था पंचायत में अन्य विकास कार्य किए जाते।

राजा बेले, ग्रामीण खेड़ली
निर्माण में धांधली
पुलिया के निर्माण कार्य में धांधली की जा रही है। इसका उदाहरण पंचायत दर्पण पोर्टल पर लगे बिना सील और साइन के बिल हैं, उच्च अधिकारियों को चाहिए कि मामले की जांच कर पुलिया निर्माण की जांच की जाए।
युवराज पाटिल, ग्रामीण खेड़ली

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News