खबरवाणी
मेले में ध्वनि विस्तारक यंत्रो पर लगाया जाए प्रतिबंध
व्यापारियों ने नपा सीएमओ को सौपा ज्ञापन
मुलताई। पवित्र नगरी में लगे ताप्ती मेले में एक झूले वाले द्वारा दिन भर तेज आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाकर ध्वनि प्रदूषण किया जा रहा है। बुधवार को मेला व्यापारियों ने सीएमओ को सम्बोधित ज्ञापन उपयंत्री महेश त्रिवेदी को सौपा है। ज्ञापन में बताया मेले में झुले वाले द्वारा बहुत तेज आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्रो का प्रयोग किया जा रहा है जिससे आम दुकानदारों को ग्राहकों से बात करने में परेशानी हो रही है।जिसकी शिकायत मंगलवार को डायल 112 पर की थी, जिस पर डायल 112 पर नियुक्त पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर झुले वालो को कम आवाज पर ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाने की समझाईश दी गई थी। लेकिन डायल 112 जाने के बाद उसके द्वारा तेज आवाज पर ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाना प्रारंभ कर दिया गया। झूला संचालक बिटटू अग्रवाल एवं विशाल कडुकर द्वारा अजमेरी झुले लाये गये है और अधिक तेज आवाज पर ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाना प्रारंभ कर दिया है जिससे अन्य व्यापारियों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है।व्यापारियों ने झुला संचालको पर उचित कार्यवाही कर ध्वनि विस्तारक यंत्र जप्त करने कि मांग की है।





