Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

कामथ में होगा 5 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ,शक्ति कलश के साथ हुआ भूमि पूजन

By
On:

खबरवाणी

कामथ में होगा 5 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ,शक्ति कलश के साथ हुआ भूमि पूजन

मुलताई। अखिल विश्व गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में ग्राम कामथ कामथ में 1 दिसंबर से 5 दिसंबर 2025 तक जन्म शताब्दी वर्ष के अनुयाज क्रम में राष्ट्र जागरण शक्ति संवर्धन 5 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन ,पूर्णा बाई बुवाडे,एवं राजकुमार बुवाड़े परिवार द्वारा गायत्री परिवार मुलताई के सहयोग से किया जाना है।राष्ट्र जागरण 5 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा की सफलता के लिए गायत्री शक्ति पीठ मुलताई से शक्ति कलश का पूजन कर कामथ की गायत्री परिवार की महिला मंडल की बहनों एवं भाइयों के द्वारा यज्ञ स्थल पर ले जाकर गायत्री परिवार एवं विभिन्न ग्रामों से आए परिजनों की उपस्थिति में भूमि पूजन सम्पन्न किया गया।इस शक्ति कलश की स्थापना पूर्णा बाई बुवाडे के घर पर की गई।गायत्री परिवार के तहसील समन्वयक नारायण देशमुख ने यज्ञ की सफलता के लिए उपस्थित परिजनों को नियमित एक घण्टे की सामूहिक साधना करने एवं अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में परिजनों की उपस्थिति के लिए प्रचार प्रसार करने के लिए मार्गदर्शन दिया दिया।

उपस्थित

महिला मंडल की बहनों सहित गायत्री परिवार के परिजन ने कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रतिदिन एक घंटा सामूहिक गायत्री मंत्र की साधना करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्पत राव धोटे,तहसील समन्वयक नारायण देशमुख, मुख्य ट्रस्टी यादोराव निंबालकर सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता रामदास देशमुख,मनोहर बड़घरे अमृतराव बारंगे,श्यामराव, बारस्कर, रामराव ऊकंडे ,डॉ रामदास गडेकर ,रामराव साहू,माणिकराव देशमुख,सहित कामथ महिला मंडल की रेखा परिहार,अनुसूया उकड़े, सुनीता गड़ेकर ,मोहिनी सूर्यवंशी, धनराज मोहबे,ग्राम बरखेड से नत्थू खवसे,बघोली से सतीश उघड़े सहित बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News