Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

सड़क हादसे में एक 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत शादी की तैयारी के सिलसिले में गया था बैतूल

By
On:

खबरवाणी

सड़क हादसे में एक 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत शादी की तैयारी के सिलसिले में गया था बैतूल

टैंकर चालक ने अचानक लागाए ब्रेक पीछे से जा घुसी सी बाइक ।

चिचोली :- चिचोली थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात चिचोली बैतूल हाईवे पर एक गंभीर सड़क हादसा में 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई
यह दुर्घटना उसे समय हुई जब सामने चल रहे डीजल टैंकर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए पीछे से आ रही बाइक टैंकर से टकरा गई
बैतूल रोड मीरा पेट्रोल पंप के समीप की है
मृतक की पहचान गौरव उर्फ भोला पिता बनवारी भनारे 22 साल सोनी मोहल्ला चिचोली के रुप मे हुई । बताया जा रहा है कि वह अपनी शादी की तैयारी के सिलसिले में बैतूल गए हुए थे 19 फरवरी को शादी होना था

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चिचोली थाना क्षेत्र के मीरा पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार रात सड़क हादसा हो गया एक डीजल टैंक क्रमांक G J 06BY3777 डीजल टैंकर गुजर रहा था इथेनाल भरा टैकर महु पानी से इंदौर जा रहा था वहीं इसके पीछे एक बाइक आ रही थी टैंकर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए इससे बाइक टैंकर में पीछे से जा टकराई इस इस हादसे में गौरव भनारे की दर्दनाक मौत हो गई । इस हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई । पुलिस ने डीजल टैंक कर को अपने कब्जे में ले लिया है

पुलिस ने मर्ग कायम कर शनिवार को मृतक का पोस्टमार्टम का परिजनों को सौंप दिया
इस हादसे से परिजन सदमे में है अचानक शादी की तैयारी मातंम में बदल गई ।

थाना प्रभारी हरिओम पटेल ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News