Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

1 माह से टोल प्लाजा पर खड़ा 145•5 टन वजनी ट्रांसफार्मर चला

By
On:

खबरवाणी

1 माह से टोल प्लाजा पर खड़ा 145•5 टन वजनी ट्रांसफार्मर चला

खबरवाणी न्यूज़ रफीक

सारनी । महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर से 24 अक्टुंबर को चला ट्रांसफार्मर पिछले एक माह से घोड़ाडोंगरी टोल प्लाजा पर खड़ा हुआ था जिसे एमपीआरडीसी द्वारा परमिशन नहीं होने के कारण टोल प्लाजा पर एक माह से रोका रखा था। वाहन चालक ने बताया कि महाराष्ट्र के संभाजी नगर से सारनी के 220 सब स्टेशन सारनी के लिए एक ट्रांसफार्मर लेकर यहां ट्रक निकाला था। जो 26 नवम्बर को टोल प्लाजा घोड़ाडोंगरी पहुंच गया था। लेकिन कमजोर पुलिया का हवाला देकर टोल प्लाजा पर 145•5 टन वजनी ट्रांसफार्मर हैं इसलिए रोका गया था। चालाक ने बताया कि मेरे द्वारा ट्रांसफार्मर सप्लाई कंपनी को जानकारी दें दी गई थी। वह भोपाल परमिशन लेने गए थे। लेकिन परमिशन नहीं मिली इसके बाद उन्होंने मुंबई से परमिशन लिए जाने का प्रयास किया जा रहा है था। लेकिन परिमिशन नही मिलने पर पुराने पुल की मरम्मत कर 145•5 टन वजना ट्रासफार्मर को शकुशल सारनी पहुंचाया गया ‘

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News