Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Drugs: 5 हजार करोड़ की 518 किलो कोकीन जब्त

By
Last updated:

पुलिस ने 12 दिनों में 3 छापामार कार्यवाही कर जब्त की 13 हजार करोड़ की ड्रग्स

Drugs: गांधीनगर/नई दिल्ली(ई-न्यूज)। देश को नशीले पदार्थों की तस्करी लगातार बढ़ती जा रही है। नशे के आदि लोगों को नशा मुहैया कराने के लिए बड़े पैमाने पर यह कारोबार किया जा रहा है। पुलिस ने गुजरात से 5 हजार करोड़ रुपए की 518 किलो कोकीन जब्त की है। पुलिस ने 12 दिनों के भीतर ही 3 जगह छापामार कार्यवाही करते हुए 13 हजार करोड़ रुपए की ड्रग्स की बरामद की है। दिल्ली और गुजरात पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही में 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।


अब तक हो चुकी एक दर्जन गिरफ्तारी


दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह कोकीन उसी इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़ी है, जिसकी 2 बड़ी खेप दिल्ली से 2 अक्टूबर और 10 अक्टूबर को छापेमारी के दौरान पकड़ाई थीं। पुलिस ने बताया कि अब तक इस सिंडिकेट की कुल 1289 किलो ड्रग्स जब्त की गई है। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 13 हजार करोड़ रुपए है। इस सिंडिकेट से जुड़े कुल 12 लोग अब तब गिरफ्तार हो चुकी है, जिनमें से 7 को दिल्ली की पिछली 2 रेड के दौरान हिरासत में लिया गया था।


दुबई से आपरेट होता है सिंडिकेट


दुबई से ऑपरेट हो रहे इस सिंडिकेट के मास्टरमाइंड की पहचान विरेंदर बसोया के रूप में हुई है। इसके दुबई में कई बिजनेस हैं। पुलिस ने बसोया के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है। क्कञ्जढ्ढ के सूत्रों के मुताबिक पूरे देश में आज तक कभी इतनी बड़ी मात्रा में कोकीन नहीं जब्त की गई है। पिछले 12 दिनों की ये 3 रेड अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है।सिंडिकेट के मेंबर को कोड नेम दिए गए थे पुलिस ने बताया कि इस सिंडिकेट के जुड़े ज्यादातर मेंबर एक दूसरे को नहीं जानते थे। वे सोशल मीडिया के जरिए कोऑर्डिनेट करते थे। कम्युनिकेशन के लिए हर मेंबर को एक-एक कोड नेम दिया गया था।


दो माह से मेहनत कर रही थी पुलिस


इसके अलावा पुलिस को आशंका है कि ड्रग्स की यह खेप साउथ अमेरिकी देशों से समुद्री रास्ते से गोवा लाई गई थी। इसके बाद इसे दिल्ली लाया गया। दिल्ली पुलिस 2 महीने से प्लानिंग कर रही दिल्ली-गुजरात में कोकीन जब्ती का इसे अब तक का सबसे बड़ा केस माना जा रहा है। पुलिस इस सिंडिकेट का पता लगाने के लिए पिछले दो महीने से काम कर रही थी। तब पुलिस को ड्रग्स सप्लाई का इनपुट मिला था। ये तस्कर इस ड्रग को दिल्ली और एनसीआर में खपाने की कोशिश में थे। साभार…

source internet

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News