Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News: सीढ़ी से गिरे प्रधान आरक्षक की मौत

By
On:

पुलिस चौकी पाथाखेड़ा में थे पदस्थ

Betul News:बैतूल। पाथाखेड़ा पुलिस चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक सीढ़ी से गिर गए थे। उन्हें तत्काल पाथाखेड़ा वेकोलि अस्पताल में ले जाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
 घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी प्रभारी आम्रपाली डहाट के मुताबिक कुंवरलाल वरवड़े (54) शनिवार शाम पुलिस चौकी से पाथाखेड़ा चौकी गए थे। यहां सीढय़िां उतरते समय वे गिर गए। चौकी में मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें तुरंत ही वेकोलि हॉस्पिटल ले गए। यहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां आज उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारियों अस्पताल पहुंचें। बैतूल एसडीओपी शालिनी परस्ते ने जिला अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की है। उनके परिजनों को वेलफेयर फंड से तात्कालिक सहायता के रूप में एक लाख रुपए की नकद राशि दी गई है। कुंवर लाल की पत्नी पाथाखेड़ा में शिक्षिका है। वे पाथाखेड़ा में ही रहते थे। उनके दो बच्चे हैं। बड़ा बेटा बाहर पड़ता है। बेटे के आने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News