समय पर हो प्रतिमाओं का विसर्जन: नवनीत गर्ग
Betul News: बैतूल। श्री हिंदू उत्सव समिति बैतूल की सभा का आयोजन विश्वकर्मा मंदिर परिसर में किया गया। जिसमें उपस्थित धर्माचार्य, ट्रस्ट प्रमुख, अखाड़ा प्रमुख, दुर्गा उत्सव समिति सदस्य, डीजे समिति सदस्य ने अपने-अपने विचार रखे। सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी और शिव मंदिर राधा कृष्ण मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि नवरात्रि उपासना का पर्व है यह हमें गरिमामय लेकिन मर्यादित रूप से मनाना चाहिए। वरिष्ठ विहिप नेता प्रवीण गुगनानी ने कहा कि मां के नवरात्रों को दिव्य और भव्य रूप में मनाना चाहिए लेकिन सनातन संस्कृति का मान भी बना रहे इसका ध्यान भी हमे ही रखना होगा। सभा को छोटा राम मंदिर, शिव मंदिर एवं माता मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख नवनीत गर्ग ने कहा कि यदि विसर्जन कार्यक्रम एक समय के अंदर हो या दिन में ही हो तो और ज्यादा अच्छा होगा जिससे लोग सपरिवार कार्यक्रम में शामिल होकर इस दशहरा महोत्सव का आनंद ले सकें।
सभा को बजरंग व्यायाम शाला अखाड़ा प्रमुख नवनीत श्रीवास, दुर्गा मंदिर समिति गंज के अध्यक्ष प्रवीण बिहारे, पंजाब सेवा समिति के सदस्य दीपू सलूजा, समाजसेवी लल्ली वर्मा, बलवीर मालवी,भावेश चडोकार,कुशकुंज ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कोतवाली थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया, पत्रकार संजय शुक्ला, अक्षय वर्मा, राहुल अग्रवाल, धीरज हिरानी, पतंजलि से सुनील कुबड़,रितेश पंवार, विक्रांत मालवीय, डॉ.अरुण उच्चसरे, सतीश बडोनिया, विनीत शर्मा, कुशकुंज अरोरा, गणेश मालवी, हर्ष मालवी एवं समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। अंत मे यह निर्णय लिया गया के समिति के सदस्य मंडलों में जाकर समझाइश देंगे कि नवरात्रों में मर्यादित आचरण हो और समय पर विसर्जन हो सके। अंत में आभार बलवीर मालवी ने व्ययक्त किया।