Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Diesel theft: ट्रकों से 1 हजार लीटर डीजल चोरी की शिकायत

By
On:

Diesel theft: बैतूल। बैतूल-इटारसी रोड पर बसंत पेट्रोल के पास खड़े वाहनों से डीजल चोरी किए जाने की शिकायत वाहन चालकों ने कोतवाली में दर्ज कराई है। कुल 1 हजार लीटर डीजल चोरी होने की बात कही जा रही है।  

Bhopal News – प्रापर्टी कंस्लटेंट पारदर्शिता से करें कार्य – गुप्ता


जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के पास इटारसी रोड बसंत पेट्रोल पंप पर खड़े वाहनों के डीजल टैंकर ढक्कर तोडक़र  लगभग 1 हजार लीटर डीजल चोरी किया है। इसमें 2 बस, 2 क्रेन और 6 डंपर है। डंपर मालिक राजेश गावंडे ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके दो डंपर समित अन्य वाहन बसंत पेट्रोल पंप खड़े हुए थे जहां रात 3 बजे के करीब वाहनों के टैंकों का ढक्कन तोडक़र चोरों ने डीजल चोरी किया है। सभी वाहनों का लगभग 1 हजार लीटर डीजल चोरी हुआ है। इसके पूर्व में भी कई बार वाहनों से डीजल चोरी का मामला सामने आ चुका है। फिलहाल वाहन मालिकों द्वारा इस पूरे मामले की शिकायत थाना कोतवाली में की गई है। इसी तरह से इसी पेट्रोल पंप के पास दावत रेस्टारेंट के क्षेत्र में पूर्व में वाहनों से डीजल चोरी किया गया था।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News