Collector News:कलेक्टर साहब को आई शराब की स्मेल,जांच हुई तो जमीन के नीचे मिला महुआ लाहन का जखीरा

By
Last updated:
Follow Us

सदर रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे चल रहा था अवैध शराब का बनाने धंधा

बैतूल -कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी गए तो थे अतिक्रमण का जायजा लेने लेकिन जब रास्ते से निकले तो उन्हें शराब की स्मेल आ गई ।फिर क्या है उन्होंने तत्काल ही बैतूल एसडीएम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

दरअसल सोमवार को सदर इलाके में डॉन बॉस्को के पास अतिक्रमण का जायजा लेने के लिए कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और राजस्व की टीम गई हुई थी ।जब वह वापस आ रहे थे तो रेलवे ओवरब्रिज के पास शराब की स्मेल आई इसके बाद उन्होंने रास्ते में ही रुक कर अधिकारियों को बुलाया और कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बैतूल में रेलवे की जमीन पर कच्ची शराब बनाने के लिए सैकड़ों किलो महुआ लाहन दबाकर रखा गया था, जिसे कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को स्मेल आने के बाद जब्त किया गया। उन्होंने शराब की स्मेल आने पर पुलिस, राजस्व, और आबकारी विभाग के अधिकारियों को बुलाया।

छानबीन के बाद नौ गड्ढों से करीब 900 किलो महुआ लाहन बरामद किया गया। यह देखकर हैरानी हुई कि इतनी बड़ी मात्रा में महुआ शराब बनाने का काम विभाग की जानकारी में नहीं था। पुलिस ने एक कार भी जब्त की है, जो अतिक्रमण कर बनाए गए गैरेज में रखी हुई थी, लेकिन अभी तक किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है। महुआ लाहन के मालिक की पहचान के लिए जांच जारी है।